जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ मिल्कीपुर तहसील का समाधान दिवस
मिल्कीपुर । मिल्कीपुर तहसील में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण के निर्देश दिए। दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष 217 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर शिकायतों के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।
इसमें से मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। सुनवाई के दौरान डीएम ने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को नहीं देखा जाएगा।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण समय से किया जाए।बेवा महिला की फरियाद पर जिला अधिकारी ने तहसीलदार लेखपाल को लगाई फटकार कलंदरपुर भटपुरा निवासी बेवा सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय माता प्रसाद ने अपनी पुश्तैनी जमीन को वरासत कराने के लिए तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें लेखपाल कानूनगो द्वारा वरासत करने के लिए महिला व ग्रामीणों का बयान भी ले लिया गया था लेकिन गांव के ही रामजी पुत्र साहबदीन के आपत्ति लगाने के बाद पीड़िता की पुश्तैनी जमीन की वरासत लेखपाल कानूनगो द्वारा नहीं किया जा रहा था ।पीड़िता ने समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल और वरासत करने का निर्देश दिया, तहसील क्षेत्र के रेवना पूरे तारापति गांव निवासी हरीराम गोस्वामी पुत्र स्वर्गीय रामकेवल गोस्वामी बीते 5 फरवरी 2019 से लगातार समाधान दिवस शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास की मांग की है जांच करने गए ग्राम विकास अधिकारी द्वारा यह रिपोर्ट लगा दी गई थी की यह दो भाई हैं इनका मकान पक्का है गलत रिपोर्ट लगा ले के बाद पीड़ित पुनः समाधान दिवस में पहुंचकर प्रधानमंत्री की आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिलाविकासअधिकारी को निर्देश दिया कि जांच करवा कर आवास दिया जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा, जिलाविकासअधिकारी हवलदार सिंह ,तहसीलदार मनोज सिंह, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर संजू सिंह ,डीपीआरओ सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव, सी ओ मिल्कीपुर आर के सिह, सहित समस्त जिला एवं स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।