नीव की भराई व आगे की रणनीति पर हुआ मन्थन
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक शनिवार से शुरू हुई। निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अगुवाई में यह बैठक सर्किट हाउस में हुई।शनिवार को बैठक का पहला दिन था। पहले दिन राम मंदिर के नीव की भराई व आगे की रणनीति पर मन्थन हुआ। बैठक में एलएनटी व टाटा कंसल्टेंसी के एक्सपर्ट भी मौजूद रहे। बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन मिश्र के अलावा ट्रस्ट का कोई भी पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे। रविवार को दूसरे व आखिरी दिन की बैठक में ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे।