-पांच महिला सहित एक पुरूष गिरफ्तार, लगभग 60 हजार रुपए, 5 मोबाइल व एक ई रिक्शा बरामद
अयोध्या। पुलिस ने रूदौली क्षेत्र के सट्टी बाजार में सक्रिय महिलाओं के एक टप्पेबाज गिरोह का खुलासा करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 60 हजार 370 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और एक ईदृरिक्शा बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, रूदौली कस्बे में महिलाओं से चोरी और टप्पेबाजी की शिकायतें मिल रही थीं। सोमवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोगाँवा रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह 11ः40 बजे छापा मारकर गिरोह की महिलाओं को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कृ नादिरा (35) पत्नी अनवर, निवासी गुन्नौर, सम्भल, नाजमीन (39) पत्नी अकबर, निवासी शिवर्ली किच्छा, रूद्रपुर (उत्तराखंड), शहनाज (36) पत्नी गुड्डू, समरीन (32) पत्नी तौफीक, नुसरत (40) पत्नी चाँद, सभी निवासी रमजान नगर सेक्टर-5, टेलीबाग, लखनऊ व सैफुद्दीन (46) पुत्र अजीमुल्लाह, निवासी बृंदावन योजना सेक्टर-5, लखनऊ शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरोह अलग-अलग बाजारों में खरीदारी के बहाने भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के पर्स और नकदी पर हाथ साफ करता था। इनके खिलाफ थाना रूदौली में 303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद सामान में एक ई-रिक्शा एक आधार कार्ड, 60,370 रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और पुराने मामलों की भी जांच कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, निरीक्षक शत्रुघ्न यादव, चौकी प्रभारी युवराज सिंह, उपनिरीक्षक मनीष चतुर्वेदी, गजेन्द्र कुमार, महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा सिंह और स्तुति गुप्ता सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल रहे।