-हत्याकर शव को सीतापुर में फेंका, बाराबंकी में बेंचा पेंट
-आरोपी सहित पेंट खरीदने वाला भी गिरफ्तार, एक फरार
अयोध्या। डीसीएम चालक की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया है। शुक्रवार को चालक राजकुमार हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय, विनय कुमार यादव चौकी प्रभारी रामनगर, एसआई अमित सिंह चौकी प्रभारी जेल, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र बहादुर सरोज मुखबिर खास की सूचना पर शुक्रवार को सुल्तानपुर ब्रह्मबाबा रोड से डीसीएम यूपी 43 टी 0254, आरोपी रमेश निवासी बलवन्तपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी और सुरेन्द्र सिंह निवासी दौलतपुर थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
एसएसपी ने बताया कि 21 अक्टूबर 21 को प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय मय टीम वांछित की तलाश में थे। अग्रसेन तिराहे एसओजी टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा भी टीम के साथ थे। अपराधियों के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि खास सूचना पेंट वाली डीसीएम सुल्तानपुर रोड पर ब्रह्मबाबा के आगे खड़ी हुई है। जैसे पहुचे कि डीसीएम के नीचे खड़ा एक व्यक्ति पुलिस देखकर भाग गया। दूसरा व्यक्ति गाड़ी के अन्दर से उतर कर भागने लगा जिसे बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपना नाम रमेश निवासी बलवतपुर थाना देवा जनपद बाराबकी बताया। तलाशी में10 हजार रुपये बरामद हुए। मौके से भागे व्यक्ति का नाम सतीश कुमार यादव निवासी अम्बरपुर थाना कुर्सी बाराबंकी बताया।
डीसीएम चालक राम कुमार के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर रोने लगा। बताया कि साहब बहुत बड़ी गलती हो गयी है। मैं नैरोलेक पेन्ट कम्पनी जोगीतारा फैजाबाद में ड्राईवरी का काम करता हूँ।कम्पनी से पेन्ट बाहर सप्लाई होती है। जिसको लेकर आता जाता हूँ। मेरा दोस्त सतीश कुमार यादव अम्बरपुर ने मिलकर योजना बनायी कि कम्पनी का पेन्ट गायब कर दिया जाए तो काफी पैसा मिल सकता है। कम्पनी का दूसरा ड्राईवर रामकुमार 14. अक्टूबर की शाम 07.00 बजे डीसीएम से पेंट लादकर बहराइच के लिये निकला था। तभी ड्राइवर रामकुमार से फोन पर जानकारी ली कि कहां पहुंचा है। रामकुमार ने बताया कि लकडमडी जनपद गोण्डा पहुंच रहा हूँ। उसे वहीं रुकने को बोल दिया कि मुझे भी बहराइच चलना है। आ रहा हूं। मैं व सतीश कुमार यादव योजनाबद्ध तरीके से लकडमडी पहुंचा।
जहां पर रामकुमार के साथ उसी डीसीएम में बैठकर साथ चल दिये।कर्नलगंज पहुंचने पर एक ढाबा में रात करीब 10.30 बजे तीनों लोग खाना खाए। फिर बहराइच के लिए चल दिए। बहराइच से पहले डीसीएम मैं चलाने लगा और रामकुमार को गाड़ी के अन्दर हाथ पैर तथा मुंह बांध दिया। आवाज निकालने पर जिन्दा नहीं छोड़ने की धमकी दी। डीसीएम को चलाकर मैं बहराइच होकर सीतापुर रोड पहुंचा। महमूदाबाद थाना पार कर रोड के किनारे डीसीएम रोकी जहां दोनों ने मिलकर रामकुमार का सिर डीसीएम से टकराया गया। तेजी से खून बहने लगा। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई।
उसकी लाश को गाड़ी में रखे कम्बल में लपेटकर रोड के किनारे डाल दिया। फिर हम दोनो डीसीएम लेकर चल दिये। टिकैतगंज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी में पेंट बेंच दिया था। एसएसपी ने बताया कि घटना की बाबत मृतक की पत्नी शामली देवी निवासी हवाई कोठी रामनगर कोतवाली नगर की तहरीर पर डीसीएम चालक के अपहरण कर के हत्या कर लाश को सदरपुर थाना क्षेत्र में फेके जाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम मय डीसीएम माल सहित 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफल रही। टीम को 20 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा।