गोसाईगंज। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक साथ कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि दो अभियुक्त चोरी की फिराक में बात कर रहे हैं। सूचना मिलने पर विश्वास करके मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुंचकर दबिश दी गयी तथा घेराबन्दी कर 02 अभियुक्तों शेषबिन्द उर्फ सब्बन सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह निवासी गद्दोपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या, दूसरा अभियुक्त अनुराग यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी तेजापुर गोसाईगंज अयोध्या, उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मां गायत्री गैस सर्विस सेंटर से सिलेंडर व गैस रेगुलेटर रामापुर से बीज भंडार की दुकान व किराना की दुकान में चोरी किए गए थे। वह गोसाईगंज बस स्टॉप पर ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं। कोतवाली पुलिस मुखबिर की सूचना पर पुलिस यकीन कर पुलिस वालों ने भीटी तिराहा से रोडवेज पहुंचकर दोनों अभियुक्तों घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो गैस सिलेंडर 99 गैस रेगुलेटर दो आदत मोटरसाइकिल चोरी की 1335 रुपया नगद व एक चाबी का गुच्छा बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगन्नाथ त्रिपाठी कांस्टेबल धर्मेंद्र तोडीवान, मनोज पांडे, राजेश यादव, इन्द्ररेश यादव, राजकुमार यादव, ताहिर खान, रमेश चंद द्वारा घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। गोसाईगंज थाना प्रभारी आर के राना ने बताया कि इन दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास मुकदमा संख्या 326/ 17 धारा 380/ 411 मुकदमा संख्या 400/19 धारा 457/ 380/ 411 मुकदमा संख्या 393/ 19 धारा 457 380/ 411 थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पंजीकृत है। यह दोनों अभी पुरानी व शातिर चोर है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj दो अभियुक्त गिरफ्तार
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …