-चार को नामजद करते हुए दर्ज हुआ था मामला
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर शुक्लहिया में रविवार की देर शाम हुए विवाद में घायल सेवानिवृत कर्मी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्रकरण में पुलिस ने रात में मारपीट और गैर इरादतन हत्या की धारा में चार को नामजद करते हए रिपोर्ट दर्ज की है।
फिरोजपुर गांव के मजरे शुक्लहिया निवासिनी दर्शना शुक्ला पत्नी राम सूरत शुक्ला ने पूराकलंदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार की शाम अपने घर का कामकाज कर रही थी और राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या से चतुर्थ श्रेणी पद से रिटायर उसके पति म सूरत शुक्ला घर पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर शोर सुन वह बाहर गई तो देखा कि गांव के सदाशिव शुक्ला पुत्र नकुल शुक्ला, नकुल शुक्ला पुत्र शीतला प्रसाद शुक्ला एवं राजपति शुक्ला पत्नी नकुल शुक्ला एवं अन्य कुछ लोग उनको तथा उनके पति को गाली दे रहे हैं तथा मारने-पीटने की धमकी दे रहे हैं।
उन्होंने तथा उनके पति ने विरोध किया तो विपक्षियों ने पति को पकड़ कर खींचते हुए सड़क पर गिरा दिया और लात घूसों से मारने लगे, जिससे वह गंभीर चोट आने के चलते बेहोश हो गए। घायल 65 वर्षीय रामसूरत शुक्ला पुत्र स्वर्गीय जालपा प्रसाद शुक्ला को जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर हालत गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में रात्रि लगभग 01:30 बजे उनकी मौत हो गई।
पूराकलंदर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की तहकीकात कराई जा रही है