अयोध्या। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर समाजवादी युवजनसभा के पदाधिकारियों की मासिक बैठक युवजनसभा के जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, जिसमें युवजनसभा के पदाधिकारियों द्वारा बूथ रक्षक के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई एवं विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई।
मिल्कीपुर में रामदुलारे यादव, बीकापुर में अवधेश गोस्वामी, रूदौली में नुरूल्ला नसरूल्ला, गोसाईगंज में अतुल यादव, अयोध्या में दीपक यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रकाश में आया कि किसानों की धान खरीद में सरकार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है तथा खाद में मूल्य वृद्धि के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है आदि सभी समस्याओं के निदान हेतु समाजवादी युवजनसभा ने बड़ा आन्दोलन करने का निर्णय लिया है
। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव ने की। बैठक में संजय यादव, अजय तिवारी, अजय रावत अज्जू, सुधांशु यादव, पंकज शर्मा, अमरेश राजन, के0पी0 चौधरी, संदीप यादव, ज्वाला प्रसाद रावत, समरपाल सिंह, दीपक यादव, अमित यादव, विजय यादव, रामानन्द निषाद, जितेन्द्र यादव, हरीनाथ यादव, जनार्दन यादव, आशिक यादव, मुकेश यादव, नूरूल्ला नसरूल्ला, शुभम् वर्मा, अनिल वर्मा, अवधेश गोस्वामी, वीरेन्द्र यादव बब्लू, अशोक यादव आदि लोग मौजूद रहे।