गूंजे मुक्केबाजों के दमदार पंच, के.एस.ई. कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का भव्य आगाज़

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

“विजेता का यश बढ़ता है, देश का गौरव भी” — चंपत राय

अयोध्या। मुक्केबाजी के रोमांच और जोश से शनिवार को पूरा अयोध्या शहर सराबोर हो उठा, जब सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल के मैदान में “के.एस.ई. कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025” का रंगारंग शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दोनों अतिथियों ने मुक्केबाजों से हाथ मिलाकर उनके मनोबल को ऊँचा किया और खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद विभिन्न राज्यों से आई टीमों ने अनुशासित अंदाज़ में मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में खिलाड़ियों को निष्पक्षता, अनुशासन और सौहार्द के साथ खेलने की शपथ दिलाई गई। बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों व आयोजकों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया।

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि “हर प्रतियोगिता में विजेता केवल पदक नहीं जीतता, बल्कि अपने स्थान और देश की प्रतिष्ठा को ऊँचा उठाता है। खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और धैर्य का विकास करते हैं। जो हारता है, वह भी अनुभव लेकर अगली बार और बेहतर बनने की प्रेरणा प्राप्त करता है।”

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि “खेलों का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करना है। युवाओं को खेलों में भाग लेकर स्वस्थ, अनुशासित और ऊर्जावान समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए। सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”

इसे भी पढ़े  माझा बरहटा में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे का नहीं हो रहा भुगतान

पहले दिन 17 मुकाबलों में दिखा जबरदस्त रोमांच

प्रतियोगिता के पहले दिन दो सत्रों में मुकाबले आयोजित हुए। उद्घाटन सत्र में कुल 17 रोमांचक मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने दमदार पंच और बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन किया।

54 किलो भार वर्ग में चार मैच हुए। पहले मैच में उत्तर प्रदेश के जितेंद्र कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ के छत्रपाल को दूसरे राउंड में पराजित किया। दूसरे मुकाबले में दिल्ली के जतिन को हरियाणा के दीपक ने मात दी। तीसरे मैच में महाराष्ट्र के विधान सदानंद ने जीत दर्ज की।
60 किलो भार वर्ग में चौथे मुकाबले में उत्तराखंड के अंकित ने तमिलनाडु के पी. कालीदोस को हराया। इसी वर्ग में जम्मू-कश्मीर के धर्मेंद्र और कर्नाटक के पवन कुमार ने अपने-अपने मैच जीते।

67 किलो भार वर्ग में जम्मू-कश्मीर के महेश, पंजाब के जैलेश और दिल्ली के लोकेश ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं, 71 किलो भार वर्ग में कर्नाटक के ए. श्रीधर, तमिलनाडु के के. दिनेश और हरियाणा के कृष विजेता रहे।

75 किलो भार वर्ग में दिल्ली के आर्यन और चंडीगढ़ के कमल शर्मा ने मुकाबला अपने नाम किया, जबकि 80 किलो वर्ग में त्रिपुरा के रॉबिन और उत्तर प्रदेश के सूर्या प्रताप ने विजयी पंच लगाए।

दर्शकों में दिखा उत्साह, खिलाड़ियों ने दिया खेल भावना का संदेश

पूरे दिन दर्शक दीर्घा में मौजूद खेल प्रेमियों ने मुक्केबाजों का जोश बढ़ाया। हर पंच पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। खिलाड़ी जहां जीत की खुशी से उत्साहित दिखे, वहीं हारने वाले भी खेल भावना के साथ अगली बार बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लेते नजर आए। भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, ने बताया कि चैम्पियनशिप के आगामी चरणों में देशभर के प्रतिभाशाली मुक्केबाजों के बीच और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़े  कंटेनर ने पिकअप को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और अयोध्या को राष्ट्रीय स्तर पर एक स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करना है। 10 नवम्बर को प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय सचिव राकेश ठकरान, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव उपेन्द्र पाण्डेय, संजय शुक्ला, अभिषेक अग्रवाल, सतीश नंदराज सहित आयोजक समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya