अयोध्या। रविवार को जनपद के हरिपुर जलालाबाद के युवा साथी 19 वर्षीय अजीत कुमार ने स्व अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामानुज सिंह ‘रामा’ से सम्पर्क कर संस्था का अयोध्या में भव्य राम मन्दिर निर्माण के लिए चलाये जा रहे रक्तदान शिविर में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने की इच्छा जताई, इसी क्रम में ब्लड बैंक जिला अस्पताल के सहयोग से अजीत कुमार ने रक्तदान कर अपने आराध्य श्रीराम जी को स्मरण किया।
संस्था के प्रवक्ता जन्मेजय सिंह बाबा ने बताया कि आज पंकज भैया सेवा संस्थान के रक्तदान षिविर का ये तीसरा चरण था और आने वाले समय में जबतक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला भव्य राम मन्दिर निर्माण के लिये नहीं आ जाता तब तक विभिन्न चरणों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये युवा रक्तदान कर भगवान श्रीराम के प्रति अपना अनुराग व्यक्त करते रहेगें। कार्यक्रम आयोजक रामानुज सिंह रामा ने बताया कि विभिन्न जनपदों से चार युवा साथियों ने सम्पर्क कर रक्तदान करने की इच्छा जता रहे हैं, जिसके लिये आयोजक ने भव्य राम मन्दिर निर्माण के लिये युवा साथियों के उत्साह को अभूतपूर्व बताते हुए 16,17 एवं आज के दिन हुए रक्तदान करने के लिये ह्नदय से आभार व्यक्त किया। शिविर में सहयोग एवं भागीदारी करने वालों में लखनऊ विवि के छात्रनेता हेमन्त सिंह, समाजसेवी निखिल गुप्ता, रायपुर निवासी विजय कुमार, सलारपुर निवासी आषुतोश सिंह, सिधौली सीतापुर निवासी अमित श्रीवास्तव, सिवार अयोध्या निवासी आशीष श्रीवास्तव, सरियांवा से मोहित सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव के साथ ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन रामू प्रजापति, विश्णु पाण्डेय एवं चालक भोलानाथ का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान कर जारी रखा राम मन्दिर निर्माण का संकल्प
9
previous post