उद्यमियों की समस्याओं का समय से करें निराकरण करें: मनोज मिश्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई उद्योग बन्धु की बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न। इस बैठक का संक्षिप्त विवरण संयुक्त आयुक्त उद्योग अयोध्या मण्डल, अयोध्या ने प्रस्तुत किया, जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन एवं अनुपालन आख्या सम्मलित थी।
मण्डलायुक्त ने इस बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टैण्ड-अप-इण्डिया योजना, प्रधानमंत्री ऋणमोचन योजना एवं एक जनपद-एक उत्पाद सम्बन्धी बिन्दु की गहन समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आना चाहिए जैसे विद्युत विभाग के अधिकारी आये।  उन्होनें अम्बेडकरनगर के जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी को पूर्ण तैयारी से साथ न आने के कारण फटकार लगाई। मण्डलायुक्त ने कहा कि 26 अक्टूबर को दीपोत्सव होना है, इसको केन्द्र में मानकर जिला उद्योग केन्द्र अयोध्या के प्रभारी को कार्य करना चाहिए, केवल खानापूर्ति ठीक नहीं है, अधिकारी अपने कार्यों पर फोकस करें, संवेदनशीलता बनायें एवं फील्ड विजिट करें तथा बैठकों में उद्योगों के मदवार एवं ट्रेडवार विवरण के साथ आयें। उद्योग बन्धु बैठक का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक कार्यों को बढ़ावा देना तथा इनकी समस्याओं का निराकरण करना है। 
मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि प्रत्येक जनपद केे नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया था, इसका पालन करें, इन्वेस्ट समिट का कोई भी कार्य मण्डल के जनपदों में लम्बित नहीं रहना चाहिए। बैकिंग अधिकारी भी लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रेषित आवेदनों को स्वीकृत करते हुए धनराशि वितरण की कार्यवाही करें तथा इसकी नियमित समीक्षा बैकिंग अधिकारियों द्वारा भी किया जाये। लाभार्थीपरक जो भी योजनायें है उसकी समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाती है, इसलिए मानक के अनुसार कार्यों में तेजी लायें तथा 15 सितम्बर तक स्थिति में सुधार करें तथा आगामी कार्य दिवस को उसकी रिर्पोट भेजें।
इस बैठक में अवगत कराया गया कि औद्योगिक स्थान गद्दौपरु अयोध्या में खराब सड़को को ठीक कराने तथा औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड बाराबंकी में सड़क के मरम्मत और चैड़ीकरण की मांग की जा रही है इसी प्रकार जनपद अमेठी के जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र मेें भी सड़क के उच्चीकरण का कार्य प्रस्तावित है, इस पर मण्डलायुक्त ने उद्योग विभाग के मण्डलीय एवं सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने जनपद से सम्बन्धित कार्यों को उद्योग निदेशालय से व्यवहारिक सहमति प्राप्त कर उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कार्यंो को पूरा करें, इसमें अनावश्यक रूप से टाल-मटोल न किया जाये।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में मण्डल का 210 लक्ष्य है जिसमें अभी तक 186 आवेदन बैंको को प्रेषित किये गये है उसमें से मात्र अभी तक 12 की स्वीकृत प्राप्त हुई है जो लक्ष्य से बहुत पीछे है इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मण्डल का 729 लक्ष्य है जिसमें अभी तक लगभग 200 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये हंै जिसमें मात्र 07 की स्वीकृत प्रदान की गई है। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए अपेक्षित कार्यवाही करने को कहा। एक जनपद-एक उत्पाद में अयोध्या जनपद में गुड़ क्षेत्र अम्बेडकरनगर को वस्त्र, बाराबंकी को स्टोल, सुल्तानपुर एवं अमेठी को मूज क्राफ्ट के उत्पाद को बढावा देने तथा एक अन्य उत्पाद की सम्भावना पर विचार करने का निर्देश दिया।
श्रम विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि जिस अधिष्ठान में 10 श्रमिक कार्य कर रहें है वहां कर्मचारियों के नियमित फण्ड की कटौती कर्मचारी एवं नियोक्ता से किया जाए तथा जहां पर 50 से ज्यादा संविदा श्रमिक कार्यरत है उसके नियोजक को श्रम विभाग में पंजीकरण कराया जाय। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि दूध उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए राज्य में दुग्ध प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना हेतु उ0प्र0 दुग्ध नीति 2018 लागू की गई है इसका भी लोगों को दुग्ध विभाग के सहयोग से लाभ लेना चाहिए।
इस बैठक में उद्योग विभाग के अलावा विद्युत, पुलिस, बैंक आदि विभाग के अधिकारियों/प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा मण्डल के अन्य जनपदों के जिला उद्योग केन्द्र प्रभारी तथा अन्य अधिकारी भी शामिल रहें। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह तथा उद्योग बन्धु के अन्य उद्यमियों ने भी भाग लिया

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya