अयोध्या। विभागीय कार्यक्रम में लखनऊ जाते समय बाईपास में स्थित एक निजी होटल में प्रदेश सरकार के बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष व हिन्दू युवा वाहिनी के गोरखपुर बस्ती सम्भाग प्रभारी राजेश्वर सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प अतिशीघ्र पूर्ण होगा। मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो भी आदेश आयेगा देश के हर व्यक्ति को उसका निर्वाहन करने की आवश्यकता है। सुप्रीम कोर्ट आदेश राष्ट्रहित में, विकास हित में, न्यायसंगत व्यवस्था को देखते हुए ही करेंगे।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास हासिल करने के सिद्धान्त पर चल रही है। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की कार्ययोजना पर आगे बढ़ रही है। बिना भेदभाव के सरकार ने योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया है। पूरे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के सिद्धान्त पर सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है। किसानों, मजदूरो के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं की शुरुवात की गयी है। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पवन मिश्रा, विश्व हिन्दू महासंघ के महानगर अध्यक्ष विनोद जायसवाल, धनंजय सिंह, बीज विकास निगम के परियोजना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, लिपिक शिवपूजन, दीपक मौर्या मौजूद रहे।
4