गोसाईगंज। अंबेडकरनगर सासंद मया ब्लॉक के राममहर गांव से क्लीन एयर ग्रीन एयर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया, जिसको बसपा के सांसद रितेश पांडे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मैराथन दौड़ का आयोजन पराली न जलाए जाने व प्रदूषण से मुक्ति पाने के उद्देश्य से शुभारम्भ किया गया। मैराथन दौड़ में लगभग 1500 छात्र व छात्राएं शामिल हुए। यह दौड़ राममहर ग्राम सभा से सुबह 8 बजे शुरू होकर गोसाईगंज बाजार होते हुए तेजापुर गांव के पास समाप्त हुई। जिसमें बालक वर्ग में टॉप 20 बालिकाओं में टॉप 7 छात्राओं को सर्टिफिकेट मेडल माला पहनाकर पुरस्कृत किया गया। सांसद रितेश पांडेय ने पराली के उपयोग के बारे में बताते हुए कहा कि पराली का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में हो सकता है, पराली को रेशों में बदला जा सकता है जिसे बाजार में बेचा जा सकता है। खेल हम सभी के लिए अति आवश्यक है खेल से शरीर स्वस्थ और मजबूत होता है।
ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र प्रताप सिंह बबलू व पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार विमल ने कहा कि पराली को प्राकृतिक खाद के रूप में दोबारा खेत में डाला जा सकता है, पराली का उपयोग मशरूम उगाने में किया जा सकता है, पराली का उपयोग पेपर और निर्माण उद्योगों में कच्चे माल के रूप में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है हम सभी को खेल को अपनाना चाहिए। सुबह शुरू हुई मैराथन दौड़ को देखने के लिए सड़कों के किनारे लोगों का हुजूम उमड़ गया। लोगों ने दौड़ में शामिल छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राना अपने पुलिस फोर्स के साथ मैराथन दौड़ में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सहारना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर राम सागर वर्मा विजय प्रकाश भारती आज्ञाराम वर्मा प्रधान विनोद कुमार बंशीधर राम तीरथ मोहम्मद अली संजय कुमार महादेव यादव विंदेश्वरी यादव सूर्यप्रकाश प्रयाग हरीनाथ राव मोहम्मद अली रविंद्र भारती राम प्रताप यादव दुर्गेश मिश्रा व्यापारी नेता जगदीश जायसवाल अतुल वर्मा सभासद सर्वेश कुमार मोनू अशोक चौरसिया ध्रुव कुमार कल्लू कुरैशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj प्रदूषण से मुक्ति के लिए दौड़े गोसाईगंज के बाशिंदे
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …