आदर्श नगर सेवा समिति ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। अपनी समस्याओं को लेकर आदर्श नगर कालोनी के निवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल आदर्श नगर सेवा समिति के तत्वावधान में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मिला और संबंधित समस्याओं जल निकासी, विद्युत व्यवस्था एवं सफाई को लेकर ज्ञापन सौंपा।विधायक ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि नगर के पूर्वी छोर पर स्थित आदर्श नगर कालोनी के निवासियों को नरक जैसी ज़िन्दगी जीने को मज़बूर होना पड़ रहा है।कॉलोनी में सबसे जटिल समस्या जल निकासी की है।बरसात शुरू होते ही यहाँ के घरों में जलभराव होने लगता है,जो बरसात समाप्ति के बाद भी कुछ दिनों तक बना रहता है।विद्युत विभाग भी सिर्फ बिजली का बिल वसूल करता है,पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं।गत कई माह से लोहे का एक विद्युत पोल सड़कर गिर गया परन्तु बिजली विभाग नया पोल नहीं लगवा पा रहा है।इस बारे में कई बार देवकाली बिजलीघर के अवर अभियंता से शिकायत की चुकी है पर नतीज़ा वही ढाक के तीन पात जैसी ही है। आदर्श नगर कॉलोनी के दक्षिण तरफ ग्राम समाज की भूमि है। उस समय के तत्कालीन सांसद विनय कटियार की निधि से एक बारातघर का निर्माण इस आशय से कराया गया था कि कॉलोनीवासियों एवं आसपास रहने वाले गरीब तबके के होने वाले छोटे मोटे कार्यक्रम इसमें सम्पन्न हो सकें पर गत नौ वर्षों से उसमें पानी भरा हुआ है।धीरे धीरे वह इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि कब गिर जाये पता नहीं।सफाई कार्यो को लेकर भी यहाँ की स्थिति ठीक नहीं है।सभी नालियों में पानी भरा हुआ है।बहुत बार कहने के बाद ग्रामसभा के सफाई कर्मी आकर कभी कभी सफाई आदि करते हैं।
ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से आदर्श नगर सेवा समिति के अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सतीश नंदराज महामन्त्री विनय कुमार श्रीवास्त मन्त्री मनोज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष रमाशंकर शर्मा सहित कालोनी के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।