सोहावल। क्षेत्र के श्रीराम वल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कालेज में प्रचंड गर्मी के कारण व्याकुल पक्षियों के लिये समुचित जल की व्यवस्था के लिए विद्यालय परिसर में जलाशय की व्यवस्था ग्राम प्रधान किठावां मुनव्वर ने कराया है। प्रधान ने कहा कि इस कार्य से विद्यालय परिसर का वर्षा का पानी भी सुरक्षित रहेगा और पक्षियों को जल पीने की व्यवस्था भी बनी रहेगी। विद्यालय परिसर में लगभग 1000 गौरैया चिड़िया का परिवार एवं अन्य प्रजातियों के हजारों पक्षियों का वास रहता है।इनके खाने के लिए विद्यालय परिसर में वट वृक्ष पीपल,गूलर,पाकड़ आदि लगाये गये हैं। विद्यालय परिवार ने प्रधान द्वारा कराये गये इस कार्य को सराहनीय बताया है।
विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए जलाशय व्यवस्था
10
previous post