ध्वजारोहण के बाद हुए विविध कार्यक्रम

अयोध्या। 71वें गणतन्त्र दिवस का आयोजन भव्यता से आयोजित किया गया। मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद सभी को संकल्प दिलाते हुए अह्वान किया कि हमे आज मुख्य रूप से हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने कार्यो के माध्यम से कम से कम 5 प्रतिशत गुणात्मक सुधार करते हुए लोगो को राहत पहुंचाए। यदि सभी लोग अपने वर्तमान कार्यो में 5 प्रतिशत और वृद्धि करते है जैसे सरकारी कर्मचारी, छात्र तो निश्चित ही और बेहतर परिणाम होंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने ध्वजारोहण के पश्चात् अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान की मूल भावना, संविधान की प्रस्तावना व संकल्प में ही समाहित है जिसमें लिखा है ‘‘हम भारत के लोग जिसमें हम सभी समाहित है एक तंत्र है और इस तंत्र में सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई जिसका सभी को कर्तव्य निष्ठा के निर्वहन करना होता है। सरकार, शासन एवं प्रशासन मे समाहित हम सभी की जिम्मेदारी, भारत के लोग के प्रति है। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम मे अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह ने भी गणतन्त्र दिवस मनाये जाने के बारे में तथा संविधान की मूलभावना के बारे में विस्तार से बताया।
ध्वजारोहण के पश्चात् जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर सहित सभी महापुरूषों के मूर्ति पर माल्यापर्ण किया तद्पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतन्त्रता सेनानी एवं उनके परिवार को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेटंकर सम्मानित किया। तद्पश्चात् आयुक्त कार्यालय में पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु आयुक्त एम0पी0 अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, नगर निगम सहित जनपद के सभी कार्यालयों, स्कूल, कालेजों, महाविद्यालयों में हर्षोउल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस मनाया गया। स्कूल कालेजों मे खेलकूद के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। वहीं पुलिस लाइन मैदान में आयोजित परेड़ के पूर्व ध्वजारोहण मुख्य अतिथि पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया। उन्होंने परेड़ का निरीक्षण किया और सलामी ली। परड़ कमांडर निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में सलामी मंच के सामने परेड़ गुजरीं। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 71 वां गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में डॉ0 राममनोहर लोहिया, महात्मा गांधी जी, सरदार वल्लभभाई पटेल, स्वामी विवेकानंद एवं डॉ0 अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0 राय, प्रो0 अशोक शुक्ल, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 एस0के0 रायजादा, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 विनोद चौधरी, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।