-मण्डलायुक्त ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा आयुक्त सभागार में काशी, तमिल संगमम् के अतिथियों के अयोध्या भ्रमण को देखते हुये आवश्यक तैयारी की समीक्षा की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ साथ लोगों को एक नियंत्रण रूम बनाया जाय, जिससे भ्रमण की सूचनाओं का आदान प्रदान होता रहे और सड़कों की साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था किया जाय। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि जो आ रहे है उनका परिचय पत्र बनाया जाय और इसका रूटचार्ट बना लिया जाय और उनको होटल वाले बेहतर व्यवस्था करें और अतिथियों के सम्मान में बेहतर कार्य करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि लोगों को परिचय पत्र के साथ साथ सभी गाड़ियों के साथ पाइलेट व स्कोर्ट व्यवस्था रहेगी जिससे कि लोगों को आने जाने में कोई असुविधा न हो तथा होटलों में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बेहतर चिकित्सा बेहतर रखने के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने बताया कि अतिथियों के स्वागत के लिए प्रत्येक दिन 216 व्यक्ति आ रहे है और 12 टोलिया आयेंगी, जो श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी एवं अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे। सभी को राज्य अतिथि बनाया गया है इसका मुख्य उद्देश्य तमिल एवं उत्तर प्रदेश एवं उत्तर भारत की संस्कृति का आपस में आदान प्रदान करना है। राम कथा संग्रहालय में 4 स्टाल लगाये जायेंगे।
अतिथिगण विशेष ट्रेन से अयोध्या रेलवे स्टेशन आयेंगे और दूसरे दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन से ही प्रस्थान करेंगे, अलग-अलग तिथियों में अतिथियों का आगमन होगा। सूचना विभाग प्रचार प्रसार की व्यवस्था करें तथा बैठक में सूचना निदेशक शिशिर से भी वार्ता की गयी। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दक्षिण भारत और उत्तर भारत की सांस्कृतिक एकता को और मजबूत करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करने के लिए काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत शनिवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी। काशी तमिल संगमम् के प्रतिनिधिगण काशी के अलावा प्रयागराज, अयोध्या का भ्रमण करेंगे। इसमें तमिल के साहित्यकार, अध्यात्मिक, साहित्यिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोग रहेंगे जिसमें तमिल के प्रसिद्व साहित्यकार एवं तमिल भाषा में जिनको महात्मा कबीर की उपाधि है, जिसमें तिरूवल्लूवर महाकवि सुब्रमण्यम भारती आदि महाकवियों के पृष्ठभूमि से जुड़े लगभग ढाई हजार प्रतिनिधि अलग-अलग तिथियों में आ रहे है। काशी अयोध्या प्रयाग का भ्रमण करेंगे, जिसमें अयोध्या का भ्रमण 21 नवम्बर से 17 दिसम्बर 2022 के बीच होगा इसमें ये लोग मुख्य रूप से राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती स्थल, दीपोत्सव स्थल आदि का भ्रमण करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी नतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, उपनिदेशक सूचना डा. मुरलीधर सिंह सहित मुख्य रूप से जिला प्रशासन, नगर निगम, परिवहन, पुलिस विभाग, लोक निर्माण, विद्युत, पर्यटन, संस्कृति, सूचना, अयोध्या से जुड़े विभिन्न होटलों के प्रतिनिधि शामिल रहे।