अयोध्या । कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तारघाट क्षेत्र में लगभग चार माह पूर्व हुए सड़क हादसे के मामले में अदालत के आदेश पर अब पुलिस ने रिपोट दर्ज की है। हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
गत वर्ष दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 12 अक्टूबर 2024 को प्रतिमा विसर्जन कराने निर्मली कुण्ड जा रहे इनायतनगर थाना क्षेत्र निवासी युवक राज कुमार को रात करीब आठ बजे छावनी क्षेत्र में हनुमानगढ़ी गुप्तार घाट मार्ग पर पिकअप यूपी 41 एटी 2854 ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के गाँव कोटवा निवासी मंगल प्रसाद गुप्ता पुत्र रामलाल का कहना है कि हादसे के अगले दिन पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया था और अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए उन्होंने कैंट पुलिस को शिकायत दी तथा कार्रवाई न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत भेजी थी, लेकिन मामला केवल कार्रवाई के आश्वासन तक सीमित रहा।
इसके बाद उन्होंने अदालत का सहारा लिया। एसीजेएम प्रथम न्यायालय ने पिकप और उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। ? कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह का कहना है कि प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कराई गई है।