-जिला पंचायत सदस्य पर हुए जानलेवा हमले में आठ नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
सोंहावल। रौनाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखोरी गांव में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य के ऊपर हुए हमले में चंद्रभान सिंह की हालत गम्भीर बनी हुई है।जिला चिकित्सालय में प्रारंभिक उपचार के बाद उनको ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर किया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है तथा अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के भाई जयभान सिंह पुत्र अंजनी कुमार सिंह निवासी ठेउगा की तहरीर पर एफ आई आर दर्ज कर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।
थाना रौनाही में दी गई तहरीर जिला पंचायत सदस्य के भाई जयभान ने आरोप लगाया है कि 9 नवम्बर को हमारे भाई चन्द्र भान सिंह अपने दो सहयोगियों रोहित सिंह मजनावां व रणविजय सिंह निवासी लखौरी के साथ गांव के पश्चिम अपने बैनामे की जमीन पर बाउंड्री वाल का निर्माण करवा रहे थे उसी समय विपक्षी आसविंद सिंह पुत्र राम कीरत सिंह, मनोज सिंह पुत्र राम सूरत सिंह, रवि सिंह पुत्र आसविंद सिंह, अनुभव सिंह पुत्र आसविंद सिंह ,शुभम सिंह व शिवम पुत्र गण शैलेश सिंह,निवासी ग्राम लखोरी थाना रौनाही व नितिन सिंह व अमित सिंह निवासी ग्राम मानापुर थाना पूराकलंदर अपने कई साथियों के साथ स्कार्पियो व 3 मोटरसाइकिलों से आये और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हमारे भाई चंद्रभान सिंह को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिग किये।
जब सब लोग भागने लगे तो इन लोगों ने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से मारकर मरणासन्न कर दिया और जब विपक्षियों को पता लगा कि ये लोग मर गए तो असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।उन्होंने इन लोगो पर तुरन्त करवाही की मांग की है।इस बारे मे पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी ने बताया कि 8 नामजद सहित अन्य लोगो पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।जल्दी ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।इस घटना में जो भी दोषी है स उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।