बीकापुर। चौबीस घंटे की हिदायत खत्म होते ही शुक्रवार को तहसील प्रशासन ने पुलिस की मदद से बीकापुर बाजार में फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। सीओ कार्यालय से मुख्य बाजार में डाकघर तक दोनों और फुटपाथों पर लगाई गई दुकानें हटवाई। प्रशासन कार्रवाई से अतिक्रमणकारी व्यापारियों में खलबली मची रही। वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट इलाहाबाद में रिट संख्या 7014 /2020 रिट सी में पारित आदेश में 18 मार्च सन् 2020 समस्त ध्वस्तीकरण, वसूली,व आदि कार्यवाही कोरोना वायरस के कारण 6 अप्रैल सन् 2020 तक स्थापित किया गया है। शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जैसे ही शुरू किया वैसे अधिवक्ता धमेंद्र कुमार पांडेय, दिनेश कुमार पाण्डेय ने एसडीएम जयेंद्र कुमार को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति दिखाई तो अतिक्रमण मुक्त की हो रही कार्यवाही स्थगित कर दी। हाइवे मार्ग के दोनों तरफ हुए अतिक्रमण के बारे में दुकानदारों/अतिक्रमणकारी को तहसीलदार ने आगाह किया कि समय अवधि के अंदर अतिक्रमण लोग स्वयं हटा ले वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम बीकापुर जयेंद्र कुमार,ईओ नगर पंचायत रागिनी वर्मा, कोतवाली इंद्रेश यादव, सहित पुलिस बल के अलावा नगर प्रशासन बाजार में पैदल मार्च किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Bikapur स्टे के कारण विफल हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …