अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमेटी की बैठक गांधी पार्क में माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी की अध्यक्षता व जनौस जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में हुई। बैठक में मुख्यरूप से माकपा जिलासचिव कामरेड माताबदल,जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य विचारणीय विषय 19 दिसम्बर को काकोरी कांड के अमर शहीदों की याद में गुलावबाड़ी से निकलने वाले “याद करो कुर्बानी“ मार्च को सफल बनाने पर रहा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए फांसी पर हंसते हंसते चढ़ने वाले योद्धाओं, अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान,शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल,शहीद ठाकुर रोशन सिंह और शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का शहादत दिवस 19 दिसम्बर को शहीद हो गए। उनके शहादत दिवस को संगठन बड़ी शिद्दत के साथ गुलावबाड़ी से सुबह 11 बजे “साझी शहादत,साझी विरासत“के नारे के साथ “याद करो कुर्बानी“मार्च गगनभेदी नारो के साथ निकल कर रीडग़ंज, चौक,रिकाबगंज होते हुए जेल परिसर में स्थिति अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा इसके बाद फेसु प्रांगण में जनसभा की जाएगी।
माकपा जिलासचिव कामरेड माताबदल ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ,जनौस के साथ एसएफआइ, जनवादी ई रिक्शा यूनियन,किसान सभा,जनवादी महिला समिति और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एक जुट होकर हजारों की संख्या में छात्र,युवा,महिला, मजदूर,किसान शामिल होकर मार्च को सफल बनाएंगे। जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि मया व पूरा ब्लाक की जिम्मेदारी मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,तारुन ब्लाक की जिम्मेदारी कामरेड संदीप यादव,तारिक,पूजा यादव व रेशमा को और बीकापुर ब्लाककी जिम्मेदारी जनवादी महिला समिति सयोजिक कामरेड रामवती व कामरेड राजकली को दिया गया है तथा मसौधा ब्लाक की जिम्मेदारी जनौस जिलाउपाध्यक्ष कामरेड आलोक पाठक व कामरेड नौशाद को दिया गया है और अयोध्या नगर में कामरेड शिवधर द्विवेदी व भानू कश्यप,को दिया गया है।
जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व खेत मजदुर यूनियन के राष्ट्रीय नेता कामरेड विक्रम सिंह होंगे।सभी ब्रान्च के नेताओ को जिम्मेदारी दे दी गई है।अगली बैठक 15 दिसम्बर को 12 बजे से तारुन ब्लाक पर माकपा कार्यालय पर होगी। बैठक में कामरेड विश्वप्रताप सिंह मुन्ना,मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,किसान नेता कामरेड अशोक यादव,कामरेड सत्यराम वर्मा,कामरेड उदयभान वर्मा,कामरेड खुर्शीद,कामरेड राजेश सिंह,कामरेड पल्लन आदि नेता मौजूद रहे।
Tags 19 को निकलेगा याद करो कुर्बानी मार्च ayodhya Ayodhya and Faizabad हुई तैयारी बैठक
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …