-बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्यों के लिये सरकार संवेदनशील : शाही
अयोध्या। जनपद के प्रभारी मंत्री/ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा तहसील रूदौली व तहसील सोहावल में बाढ़ से प्रभावित 100 व्यक्तियों को राहत सामाग्री का वितरण पास्तामाफी बाढ़ चौकी पर किया गया। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को बुकें देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्यों के लिये योगी सरकार अत्यन्त संवेदनशील है तथा कार्यों की नियमित रूप से निगरानी भी की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन को यह निर्देश दिये कि भोजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुये प्रभावित लोगों को समय से भोजन उपलब्ध कराया जाये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हमेशा तत्पर रहते है तथा बाढ़ के कारण किसी को कोई कठिनाई नही होनी चाहिए जिला प्रशासन आपके साथ है।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बाढ़ क्षेत्र से प्रभावित परिवारों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत सामग्री किट के पैकेट वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की सहायता के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाय, जिससे दवाईयों का वितरण किया जा सकें।
राहत सामग्री वितरण के दौरान पशुओं दवाओं व चारे/भूसा का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रूदौली विकासधर दूबे, तहसीलदार रूदौली सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ने बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया। अगले चरण में प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी के साथ मांझाकला कोटसराय, सोहावल में बाढ़ प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सोहावल सविता राजपूत, तहसीलदार सोहावल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ने बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया।