-‘‘मोहन से महात्मा तक’’ का किया गया मंचन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी एवं अवध सैलून एसोसिएशन के तत्वावधान में दर्सगाह- ए- इस्लामी इंटर कॉलेज मुग़लपुरा के बेसमेंट हाल में महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित एक पपेट नाटक “ मोहन से महात्मा तक“ का मंचन किया गया। यह नाटक क्रिएटिव पपेट थिएटर (ट्रस्ट) वाराणसी द्वारा मिथिलेश दूबे के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि इरफान अहमद सिद्दीक़ी, प्रधानाचार्य दर्सगाह इंटर कालेज ने रिबन काटकर नाटक का शुभारंभ किया, डा. शकील अहमद और आफाक आदि ने अतिथियों एवं नाटक के कलाकारों का फूल माला से स्वागत किया, तत्पश्चात नाटक का मंचन किया गया जो बहुत सफल रहा।
इस प्रस्तुति में नाटक की खास बात रही बापू की स्वयं की ओरिजनल आवाज़। इस में राष्टट्रपिता महात्मा गांधी के सम्पूर्ण जीवन और उन के कार्यों, आन्दोलनों, सोच, प्रतिज्ञा आदि खास पलों को दिखाया गया। छः कलाकारों के हाथों में 150 कठपुतलियों की डोर थी जिस में बाल मोहन से महात्मा तक के सफर को बहुत ही रोचकता से दिखाया गया है। 1857 का वह दृश्य दिखाया गया जिस में वह विद्यालय में दोस्तों के साथ कबड्डी खेलते हैं। प्रस्तुति कि एक बड़ा भाग बालपन की घटनाओं पर केन्द्रित था। कस्तूरबा द्वारा चलिए गए आन्दोलन का भी जिक्र है। अन्त में महात्मा गांधी के सपने के भारत का विवरण प्रस्तुत किया गया।
इसमें बताया गया कि वह ऐसे भारत की कल्पना करते हैं जहां गरीब भी यह महसूस करे कि यह उस का देश है। ऊंच, नीच, जात पात का भेद भाव ना हो, नारी भी पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त करे। हर तरफ स्वच्छता हो, नशा ना हो, हर तरफ शांति और भाई चारा हो। कठपुतली चलाने वाले कलाकारों में विशाल कुमार विश्वकर्मा, गौरव श्रीवास्तव, अनिल कुमार, सूरज भारती, एवं विशाल सिंह का रिकार्डिंग और ऐक्ट का तारतम्य सटीक रहा। अंत में अवध सैलून एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद तुफेल ने मेहमान कलाकारों एवं दर्शकों का धन्यवाद अर्पित किया।