रुदौली। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी कायाकल्प योजना की जागरूकता कार्यशाला ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई। योजना के सफल क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए खंड विकास अधिकारी नगेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक ग्राम प्रधान से समन्वय बनाकर अपने विद्यालय का कायाकल्प कर सकता है।उन्होंने कहा कि विद्यालयों को सभी बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करने का लक्ष्य है जिसमे शिक्षकों की महती भूमिका है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा ने कहा कि परिषदीय विद्यालय में ब्लैकबोर्ड, मॉडल शौचालय,चाहरदीवारी,आकर्षक पेंटिंग,टाइल्स जैसे कार्यो को कायाकल्प के तहत कराया जाना है।बी ई ओ ने कहा कि रुचिपूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय का सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ आकर्षक होना जरूरी है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि कायाकल्प के सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षक पूर्णरूप से सहयोग करें व सरकार की मंशानुरूप बेहतर परिवेश बनाने के लिए मनोयोग से कार्य करें। प्रशिक्षक यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकार अश्वनी तिवारी ने बिस्तार से कायाकल्प योजना की जानकारी दी व चेकलिस्ट भरने की जानकारी दी।उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से कायाकल्प के तहत बनें मॉडल स्कूलों को दिखाया व उन्ही विद्यालयों के अनुरूप जिले में भी विद्यालयों को विकसित किया जाना है।
जिला समन्वयक निर्माण गिरिजाशंकर पांडेय ने बताया कि प्रायः शिक्षक यह शिकायत करते है कि ग्राम प्रधान विद्यालय में धन न उपलब्ध होने का बहाना बनाकर कार्य नही करवा रहे है लेकिन अब प्रशासन का सख्त निर्देश है कि सबसे पहले विद्यालय को सभी बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त किया जाए।बस जरूरत है कि शिक्षक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों में बेहतर समन्वय हो जिससे सरकारी विद्यालयों के परिवेश में परिवर्तन हो सके। कार्यशाला का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता ने किया।
कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी नगेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी,बी ई ओ यज्ञ नारायण,डी सी निर्माण गिरिजाशंकर पांडेय,यूनिसेफ के अश्वनी तिवारी,ए डी ओ पंचायत ,रामानुज तिवारी,अविनाश पांडेय,सत्येन्द्र पाल सिंह,मो गयास,रामकृष्ण गुप्ता, अनूप मिश्रा,पंकज यादव,अशोक यादव,आलोकेश रंजन,अनूप मिश्रा,राजकुमार शर्मा,सरोजनी देवी,किरन यादव,रामपरी तिवारी,साक्षी गुप्ता, अफ़ज़ाल अख्तर,कुँवर आनंद सिंह,हरिशंकर,अशोक वर्मा,आदर्श यादव,अंकुश,पंकज मौर्या,इजहार अहमद,विजय सिंह,अजीज फात्मा,अली मुर्तजा,अकील अहमद,राजेश गुप्ता,रवि सिंह,मिश्रीलाल, नीरज मिश्रा,संजीव झा सहित सत्यप्रकाश,दिनेश मौर्य सहित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli कायाकल्प योजना की हुई जागरूकता कार्यशाला
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …