कहा कि मै योगी का नौकर नहीं बल्कि केन्द्र सरकार का हूँ अधिकारी
धर्म सेना ज्ञापन को सरयू नदी में प्रवाहित कर लेगी भव्य राम मन्दिर निर्माण संकल्प
फैजाबाद। धर्म सेना के संयोजन में जुड़े हिन्दूवादी संगठनों साधू सन्तो, धर्माचार्यों, व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जब राम जन्मभूमि पर भव्य राममन्दिर के निर्माण की मांग सम्बन्घी एक ज्ञापन मण्डलायुक्त मनोज मिश्र को देने पहुचे तो मण्डलायुक्त ने ज्ञापन यह कहकर लेने से मना कर दिया कि मैं योगी का नौकर नहीं बल्कि एक आई0ए0एस0 हूँ केन्द्र से जुड़ा हू अगर केन्द्र द्वारा कोई सूचना आयेगी तभी मैं आपका ज्ञापन लूंगा। कमिश्नर ने यह भी कहा कि आपके ज्ञापन लेने का मतलब सुप्रीम कार्ट की अवमानना होगी यह खबर उन्होने अपनी अधीनस्थों व उपस्थित पुलिस अधिकारियों व गुप्तचर विभाग के अधिकारियों को भेजकर कहलवायी इतना सुनते ही सैकड़ो की संख्या में जुड़े ज्ञापन देने जुटे राम भक्त विशेष रूप से धर्म सेना के संस्थापक व बाबरी विध्वंस के आरोपी सन्तोष दूबे , बाबरी विध्यवंस के एक अन्य आरोपी राम जी गुप्ता ,हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय, योगी सोमेश्वर नाथ, पण्डित कृपा निधान तिवारी , संत करपात्री जी महाराज, डाॅ0एच0बी0सिंह , वेद राज पाल , संजय महेन्द्रा कमलेश सिंह, आदि राम भक्त , कमिश्नर की इस राम द्रोही वाणी को सुन बुरी तरह कुपित व आक्रोशित हो उठे और जय श्रीराम के नारे का उदघोष करते हुए वही कमिश्नर आफिस के सामने धरर्नं पर बैठ गये डेढ़ घण्टे चिलचिलाती धूप में बैठने के बाद कमिश्नर मनोज मिश्र ने अन्दर से यह संदेश भिजवाया कि अधिकतम पाच आदमी मुझसे बात करने के लिए अन्दर आ सकते है जिसे उपस्थित राम भक्तों ने एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि चूंकि भीड़ ज्यादा है इसी लिए आप बाहर आकर बात करने व ज्ञापन लेने का कार्य करें इस बात पर कमिश्नर ने ज्ञापन लेने से ही इनकार कर दिया तब सैकड़ो की संख्या में जुटे राम भक्त बुरी तरह आक्रोशित होते हुए वापस प्रेस क्लब पहुँचकर एक बैठक की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चूंकि कमिश्नर ने शासन सत्ता के दबाव मंे आते हुए ज्ञापन लेने से इन्कार कर दिया है इस लिए कल अर्थात 7 जून 2018, 11 बजें सरयू तट पर पहुँच कर माँ सरयू के जल में ज्ञापन को प्रवाहित कर सरयू जल हाथ में लेकर भव्य राम मन्दिर निर्माण का संकल्प लेगे तथा जब योगी आदित्य नाथ जनपद में आयेगे तो कमिश्नर के कृत्यों की शिकायत उनके समक्ष कर कठोर कार्यवाही की मांग करेगें ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में सामिल रहे – रामजी गुप्ता, मुख्तार ंिसंह कौशिक पुष्पा जायसवाल सोनी गुप्ता ज्योति गुप्ता नीलम जायसवाल सोनम राम कृष्ण गुप्ता विजय तिवारी वैद्य आर पी पाण्डेय सुमित जायसवाल सन्तोष शुक्ला भैरो सिंह अश्वनी प्रताप सिंह लक्ष्मी नारायण तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या राम भक्त उपस्थित रहे।