कार्यपरिषद्, विद्यापरिषद् व सभा के सभी सदस्यो ने निकाली शोभा यात्रा
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रांगण में 19 सितम्बर, 2019 को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देशन में आज 17 सितम्बर, 2019 को रिहर्सल किया गया। रिहर्सल की शुरूआत कौटिल्य प्रशासनिक भवन से स्वामी विवेकानन्द सभागार तक कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के साथ विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद्, विद्यापरिषद् एवं सभा के सभी सम्मानित सदस्यो ने शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा के दीक्षांत समारोह स्थल पर प्रवेश के समय संचालन करते हुए प्रो0 अशोक शुक्ला ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दीक्षांत कार्यक्रम के बारे में बिन्दुवार बताया। रिहर्सल के अनुक्रम में विश्वविद्यालय की छात्राएं राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के पश्चात् मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
24 वें दीक्षांत समारोह के रिहर्सल में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने अतिथि स्वागत एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात दीक्षा उपदेश देकर उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधि ग्रहण करने का पूर्वाभ्यास कराया। इसमें विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष एवं निदेशक ने भी प्रस्तुतिकरण का रिहर्सल किया। 2019 की परीक्षा के प्रथम प्रयास में स्नातकोत्तर विषयों अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक ग्रहण करने का अभ्यास कराया। रिहर्सल में कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी द्वारा प्रस्तुत 2019 की परीक्षा स्नातक विषयों में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले छात्रों को कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित से कुलपति स्वर्ण पदक ग्रहण करने का अभ्यास कराया गया। कुलसचिव द्वारा ही प्रस्तुत स्नातक तथा स्नातकोत्तर विषयों में प्रथम प्रयास में अधिकतम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को दान स्वरूप स्वर्ण पदक ग्रहण करने का भी पूर्वाभ्यास कराया गया। रिहर्सल कार्यक्रम का समापन में राष्ट्रगान के साथ किया गया। रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने दीक्षांत समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो जाने चाहिए। उन्होने कहा कि सभी उपाधि धारक एवं पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं को 18 सितम्बर, 2019 को दोपहर 12 बजे व 03 बजे दीक्षांत समारोह के रिहर्सल में पुनः प्रतिभाग करना होगा। 19 सितम्बर, 2019 को दीक्षांत समारोह स्थल पर पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं से एवं विश्वविद्यालय कार्यपरिषद्/विद्यापरिषद्/सभा कोर्ट के सम्मानित सदस्यों तथा अन्य सम्मानित सदस्यों को पुरूष परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद पायजामा तथा महिला परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद सलवार अथवा लाल बार्डर की सफेद साड़ी के साथ ही सिर पर अवधी संस्कृति की परिचायक पगड़ी पहनकर समारोह में शामिल होना होगा।
विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय ने बताया कि 19 सितम्बर, 2019 को दीक्षांत समारोह में सभी उपाधि धारक, पदक धारक छात्र-छात्राओं के साथ सभी आमंत्रित अतिथियों का प्रवेश 9ः30 बजे तक परिसर स्थित सेन्ट्रल बैक के सामने वाले गेट से किया जायेगा। सभी प्रकार के वाहनों को दीक्षा भवन से नरेन्द्र देव छात्रावास के मध्य खुले मैदान में पार्क किया जायेगा। 9ः30 बजे के बाद विश्वविद्यालय के मेन गेट से प्रवेश प्रतिबन्धित कर दिया जायेगा। उसके उपरांत आगंतुकों परिसर में प्रवेश लिए अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास के गेट के बाहर से गंजागॉव की सड़क से दीक्षा भवन के गेट से सिर्फ 9ः45 बजे सुबह तक प्रवेश दिया जायेगा। वी0आई0पी वाहनों के परिसर में प्रवेश के लिए स्टेट बैक के समीप स्थित भवन के भूतल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रो0 राय ने बताया कि सभी उपाधि धारक, पदक धारक छात्र-छात्राओं एवं आमंत्रित अतिथियों से आग्रह है कि वे दीक्षांत समारोह स्थल पर अपनी निर्धारित स्थान 10 बजे तक ग्रहण कर ले। रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 के0के वर्मा, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 आर0के0 तिवारी, प्रो0 एन0के0 तिवारी, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 एस0 के0 रायजादा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 एस0एस0 मिश्रा, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डॉ0 त्रिभुवन शुक्ला, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 रमापति मिश्र, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा सहित अन्य सहित दीक्षांत समारोह के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।