अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 20 दिसम्बर, 2021 को आयोजित होने वाले 26 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने शनिवार को प्रातः 10ः30 बजे परिसर में 65 बटालियन एनसीसी के कैटेडों द्वारा कुलाधिपति को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का जायजा लिया एवं उनके साथ फाइनल रिहर्सल किया।
मौके पर एनसीसी प्रभारी प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, कुलसचिव उमानाथ उपस्थित रहे। एनसीसी कैडेटों ने नायब सूबेदार शांतिभूषण एवं सीएचएम बल बहादुर थापा की निगरानी में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर आर्मी बैंड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का रिहर्सल किया। वहीं सांय 4 बजे कुलपति प्रो0 सिंह के नेतृत्व में दीक्षांत समारोह की शोभा-यात्रा सर्वप्रथम कौटिल्य प्रशासनिक भवन से शुरू होकर स्वामी विवेकानंद सभागार में सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में विश्वविद्यालय के शिक्षक विभिन्न अतिथियों की भूमिका में रहे। सभागार में छात्राओं द्वारा कुलगीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति हुई। इसके उपरांत कुलपति प्रो0 सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन का रिहर्सल किया गया।
मंच पर कुलपति के साथ कुलसचिव उमानाथ, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, उपस्थित रही। इसके साथ ही समस्त संकायाध्यक्षों ने मंच पर बैठने का रिहर्सल किया। दीक्षांत समारोह का संचालन प्रो0 अशोक शुक्ल ने किया।दीक्षांत समारोह की तैयारियों के संबंध में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने दीक्षांत शोभा-यात्रा का निरीक्षण करते हुए शीघ्र ही तैयारियां पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। 19 दिसम्बर, 2021 को सांय 4 बजे फाइनल रिहर्सल किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में कुल 107 स्वर्ण प्रदान किए जायेंगे जिसमें कुलाधिपति, कुलपति एवं दान स्वरूप स्वर्ण पदक छात्र-छात्राओं को प्रदान किए जायेंगे।
स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी उपाधि सहित 1224 उपाधियां दी जायेगी। रिहर्सल के दौरान वित्त अधिकारी सुधीर सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 एनके तिवारी, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, डॉ0 अशोक कुमार राय, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।