-डीएम ने कराटे प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र व बेल्ट वितरित कर किया प्रोत्साहित
अयोध्या। स्पोर्ट्स कराटे संघ के तत्वाधान मे कलर बेल्ट टेस्ट बेल्ट प्रतियोगिता कराई गई जिसमें अकादमी के 70 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपना खेल दिखाया सोमवार को नतीजे घोषित किए गए जिसमें 50 बच्चों ने सफलता अर्जित की जिसके कलर बेल्ट सेरेमनी में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र और बेल्ट वितरित की और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए प्रोत्साहित भी किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने बताया कि सफलता पाना हो या फिर किसी लक्ष्य को हासिल करना हो इसके लिए नियमित अभ्यास करना जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष स्पोर्ट्स कराटे संघ राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी के अंदर चुस्ती फुर्ती निगाहों की तेजी और नए-नए टेक्निक्स को जानने की इच्छा होनी चाहिए। हरिओम शर्मा सचिव स्पोर्ट्स कराटे संघ अयोध्या ने बताया कि कराटे में कलर बेल्ट टेस्ट में अलग-अलग बेल्ट के लिए हुई परीक्षा में वाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में श्रेयांशी सिंह, आराध्या सिंह, समीक्षा मिश्रा, प्रभाव, युवराज, आराध्य, कीर्ति, शिवांशी, आराध्या, वैभव, शैलजा, श्रेया अलंकृता, रितिका, प्रज्वल, दुर्गेश आजाद, स्वाति, मिस्टी, साबित, सारबिल, सुमित, वामिका, तेजस, अक्षत सोनी, काव्या, संस्कृति, रुद्रांश, आस्था, वेदांशी, अवनीत, शिवांश व अथर्व ने येलो बेल्ट हासिल किया ।
येलो बेल्ट से ऑरेंज बेल्ट को अविका, अनन्या, दिव्यांका श्रीवास्तव, रेयांश विश्वकर्मा, कार्तिक, अनिकेत,अनन्या व हर्ष राज ने हासिल किया।
ऑरेंज बेल्ट से ब्लू बेल्ट को मानसी, अंशिका, वैष्णवी, वंश, सिद्धार्थ शर्मा, आदित्य रावत व दिव्यांश पांडे ने प्राप्त किया। ब्लू बेल्ट से ग्रीन बेल्ट को श्रेष्ठ पांडे, रौनक त्रिपाठी व अरिहंत सिंह ने प्राप्त किया। ग्रीन बेल्ट से पर्पल बेल्ट को आदित्य पांडे, तेजस राय, रुद्र व अधित पटेल ने प्राप्त किया।
पर्पल बेल्ट से ब्राउन बेल्ट को अर्पण कांत व प्रशांत विक्रम ने हासिल किया।
प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा परखने का काम नेशनल रेफरी हरिओम शर्मा ने किया उन्होंने प्रतियोगिताओं से विभिन्न प्रकार के किक ब्लॉक पंच और सेल्फ डिफेंस के बारे में भी सवाल पूछे बेल्ट सेरेमनी में प्रखर उपाध्याय चंदन कुमार प्रशांत मौर्य एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।