– विश्वविद्यालय में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता छठे दिन प्रतियोगिता हुई
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर क्रीडा विभाग आवासीय परिसर द्वारा चल रहे अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के छठे दिन कुलपति ब्रिगेड और रजिस्ट्रार ब्रिगेड के बीच टेबल-टेनिस एवं विद्यार्थियों के मध्य पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई। टेबल-टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रजिस्ट्रार ब्रिगेड से वीरेंद्र वर्मा रहे। उपविजेता कुलपति ब्रिगेड से डॉ0 संग्राम सिंह रहे। वहीं महिला वर्ग में कुलपति ब्रिगेड से प्रथम स्थान डॉ0 शिवि श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के उपविजेता रजिस्ट्रार ब्रिगेड से अनामिका सिंह रही। वही दूसरी ओर टेबल टेनिस डबल में पुरुष वर्ग में कुलपति ब्रिगेड के मुरली मनोहर शर्मा और डॉ0 निखिल उपाध्याय विजेता रहे। रजिस्ट्रार ब्रिगेड के आशीष जायसवाल और सागर त्रिपाठी उपविजेता रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका सुजीत कुमार और प्रभात मिश्र ने निभाई। प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो. नीलम पाठक खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बताया कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेन्टल फिटनेस के लिए सभी को खेल जरूरी है।
वही दूसरी ओर विद्यार्थियों के मध्य पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई। वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रौढ़ सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो0 अनूप कुमार रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को पूरे मनोयोग से खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 65 किलोग्राम वर्ग में छात्र वर्ग में सिन्दूज कुमार गौतम को प्रथम स्थान मिला। द्वितीय स्थान पर पीयूष कुमार सिंह रहे। वेट लिफ्टिंग के 75 किलोग्राम वर्ग में अंकित कुमार प्रथम एवं किशन कुमार द्वितीय रहे। 85 किलोग्राम वर्ग में छात्र धमेन्द्र कुमार पटेल प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही आशुतोष श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में 45 किलोग्राम वर्ग में अंकिता श्रीवास्तव प्रथम रही। द्वितीय स्थन पर अभिलाषा सिंह को मिला। वेट लिफ्टिंग में निर्णायक की भूमिका जया सिंह, रजत मालिक, प्रदीप और अरविंद यादव रहे। इसी क्रम में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 65 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान छात्र शिवाजी को मिला। द्वितीय स्थान पर आदित्य रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान अभिलाषा सिंह एवं द्वितीय स्थान पर अंजू चौहान रही। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सिम्पल यादव, राघवेंद्र तिवारी, अमर सिंह और शिवेंद्र सिंह निभाई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टीम भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि मेहनत के साथ खेलने से खुद एवं विश्वविद्यालय की एक अलग पहचान बनती है। प्रतियोगिता के दौरान प्रो0 शैलेंद्र वर्मा, डॉ0 राणा रोहित सिंह, इंजीनियर तरुण गंगवार, डॉ0 राजेश सिंह, आशीष कुमार जायसवाल, विवेक अलमानी, मधुवाला, अवंतिका सिंह, संजय चौरसिया, रणजीत मौर्या, राजीव कुमार, शशांक श्रीवास्तव, कुमार मंगलम, अभिलाषा सिंह, सिद्धांत सिंह, शुभम त्रिपाठी, रविन्द्र मिश्र और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।