अयोध्या। कोरोना का आपदकल, देश मे लॉकडाउन, रोजगार बंद तो जीवन की उम्मीद फिर से गांवों की तरफ चल पड़ी, पैदल चलते पथिकों के लिए सिवाय हाईवे के सारे रास्ते बंद, न भोजन न पानी, ऐसे में सेवा के कर्तव्यबोध के साथ सेवा भारती के राहत शिविर में सेवाभावी स्वयसेवक निरन्तर सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। महानगर प्रचारक अनिल ने बताया बड़ी संख्या में नियमित परिवारों से बना हुआ भोजन पैकेट भी प्राप्त हो रहा है, सेवा में वितरण सहयोग नगरवार निश्चित किया गया है। उन्होंने भोजन जलपान की व्यवस्था में सहयोग कर रहे सेवाभावी बन्धु, एवं संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। सेवा भारती स्वास्थ्य प्रमुख महानगर डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया सेवा कार्य के समय स्क्रीनिंग, हैंड सैनेटीजेशन, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। आज की सेवा में बालेंद्र भूषण सिंह, सत्येंद्र, रमेश, सुधीर, हेमंत, रविन्द्र गुप्ता रामू, रवि, आकाश, श्याम जी, डा नीरज, अनूप मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।
कोरोना आपदा राहत शिविर में यात्रियों को कराया जा रहा जलपान
24