कोरोना पॉजटिव से निगेटिव रिपोर्ट आने पर हुई कार्यवाही
अयोध्या। कोरोना पॉजटिव से निगेटिव आई गर्भवती महिला को सुल्तानपुर जनपद की सीएचसी कुंडवार से जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, चिकित्सालय प्रशासन ने अयोध्या स्थित डफरिन चिकित्सालय में उसे लाकर प्रवस के लिए भर्ती कराया है।
गर्भवती महिला की तीसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सुल्तानपुर से अयोध्या के लिए रेफर किया गया था। ज्ञातव्य है कि प्राइवेट लैब पैथ काइंड में कराई गई जांच में इस गर्भवती महिला की पहली रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी थी। यह महिला जनपद के पूरा विकास खण्ड के नत्थन का पुरवा सनेथू गांव की निवासिनी है। पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला को अयोध्या से सुल्तानपुर जनपद की सीएचसी कुंडवार में आइसोलेट कराया गया था परन्तु वहां से लगतार दो बार करायी गयी जांच में रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है। जिलाधिकारी सुल्तानपुर सी0 इन्दुमती द्वारा अवगत कराया गया है कि कोमल सिंह पत्नी मुकेश सिंह 25 वर्षीय महिला जिसे 24 अप्रैल को प्रातः 02 बजे अयोध्या से प्राइवेट क्लीनिक द्वारा कोविड-19 पाॅजीटिव के रूप में सुलतानपुर जनपद के एल-1 हास्पिटल कुड़वार में आयी थी। वह 09 माह की गर्भवती थी उसका ठीक ढंग से इलाज कर उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवं गर्भस्थ स्थिति को देखते हुए थायरायक्सिन, एजेथ्रोमाइसिन, फोलिक एसिड, बी0-काम्प्लेक्स, बिटमिन सी, ओमप्रजाल तथा ओआरएस पावडर दिया गया। इसके अलावा उसको मौसमी फल भी दिये गये। उसकी पुनः सैम्पलिंग 25 अप्रैल तथा 28 अप्रैल, 2020 को करायी गयी, जो जाॅच के उपरान्त निगेटिव आयी। उन्होंने बताया कि कोमल सिंह आज प्रातः 07 बजे पूर्ण स्वस्थ अवस्था में अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मण्डल, अयोध्या के निर्देश पर जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या के लिये सन्दर्भित कर दी गयी।