– रिड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल आज के जीवन का नया मंत्र : महापौर
अयोध्या। नगर निगम द्वारा रामनगरी में रिड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल सेंटर खोला गया है। नगर निगम के जोन कार्यालय, क्षीरेश्वर नाथ मदिर के बगल खोले गए सेंटर का बुधवार को महापौर गिरीश पति त्रिपाठी व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने उद्घाटन किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहरी स्वच्छता मिशन में रिड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल का मंत्र दिया था।
उद्घाटन के अवसर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि रिड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल आज के जीवन का नया मंत्र है। सामान्य घरेलू सामानों का पुनः उपयोग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। इसी संस्कृति से प्रेरणा लेते हुए लोगों ने अपनी जड़ों की तरफ वापस रुख कर लिया है।
रिड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल एक ऐसा जीवंत विकल्प है जिससे लोग न सिर्फ अपने घर में बेकार पड़ी वस्तुओं को आरआरआर सेंटर में निःशुल्क दे कर घर को कचरा मुक्त कर रहे हैं बल्कि इन वस्तुओं को एक नया रूप दे कर प्रयोग में ला सकते है और जीवन को सरल एवं सुयोग्य बना सकते है। आरआरआर सेंटर से अपनी उपयोगिता की वस्तुओं को निःशुल्क प्राप्त भी किया जा सकता है। उद्घाटन के दौरान नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।