-अज्ञात कारणों से मानस कलेक्शन में लगी आग, लाखों का नुकसान
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाने से चंद कदम दूरी मानस कलेक्शन वस्त्रालय पर अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से 500000 का रेडीमेड कपड़ों का सामान जलकर राख हो गया मिली जानकारी के अनुसार अस्थना पूरे गढ़ा निवासी पंकज सिंह इनायत नगर बाजार में सीओ आवास के बगल मानस कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान कर रहे थे कल शाम दुकानदारी करके पंकज सिंह दुकान बंद कर घर चले गए रात्रि में दो 2ः30 बजे करीब आसपास के लोगों ने देखा दुकान से धुआं निकल रहा था जिसकी सूचना बाजार वासियों ने कॉल जतिन को दिया जब तक कुछ लोग समझ पाते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया दुकान की छत के प्लास्टर गिर गए पंकज सिंह के अनुसार दुकान में करीब 5000000 रुपए का रेडीमेड जलकर राख हो गया।
स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने प्रशासन से मानस कलेक्शन जयपुर फाइटर पंकज सिंह को तत्काल आर्थिक सहायता दिलाई जानी की मांग किया है।