-
भारत रत्न अटल को समर्पित किया गया सभागार
-
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन दर्शन अनुकरणीय: मनोज मिश्र
फैजाबाद। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सिंह ने जिला पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय भवन एवं उसमें स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार का किया लोकार्पण तथा स्व. वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सभागार में आयोजित सभा में उन्होनें सीमाओं के पार जाकर विभिन्न दलों का प्रतिनिधित्व कर रहे सम्मानित अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. अटल जैसी महान विभूति को इस सभागार को समर्पित किया इसके लिए आप साधुवाद के पात्र है। उन्होनें कहा कि अटल जी ने अपने नाम के अनुरूप अटल रहकर कार्य किया और अजातशत्रु नाम को सार्थक किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन दर्शन अनुकरणीय व प्रेरणा दायक है। यही अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने इस पुनीत अवसर पर पूरे जनपद और जिला पंचायत फैजाबाद को बधाई दी और कहा कि जिला पंचायत को एक सुन्दर घर मिल गया है। अटल जी राष्ट्र ही नहीं पूरे विश्व के गौरव थे वे महामानव और युग पुरूष थे इनकी महत्ता सार्वदैशिक और सार्वकालिक है।
विधायक राम चन्दर यादव ने कहा कि अटल जी के यादगार में इस भवन को उन्हें समर्पित किया है। उनका राजनीतिक में बड़ा योगदान रहा उनका जीवन देश के लिए समर्पित रहा उनके नाम से जनपद में यह पहली शुरूआत है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सिंह ने उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक फैजाबाद विमल सिंह (राजू), पूर्वमंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय, अनूप सिंह, गंगा ंिसंह यादव ने भी अपने विचारो को रखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, राम प्रगट, भोला नाथ ंिसह, रंजीत वर्मा, जिला पंचायत के अधिकारी व सदस्यगण सहित अन्य कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।