आरबीएसके टीम ने दिलाई बच्चों को नई मुस्कान

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

– दो माह के अन्दर 06 बच्चों के कटे होंठ व तालूक का कराया गया आपरेशन

अयोध्या । जनपद अयोध्या में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बीते दो माह के अंदर छह बच्चों का कटे होंठ तालू का ऑपरेशन कराया गया । ऐसे जन्म जात दोष से पीड़ित बच्चों को चिन्हित करने व उन्हे बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य की टीम स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण करती है । ब्लॉक मसौदा के आयांश पुत्र लक्ष्मी कांत मिश्रा निवासी महावा बरई ब्लाक मसौधा उनके बेटे का जन्म जिला महिला अस्पताल जनपद अयोध्या में हुआ था उनके पुत्र को जन्म से होंठ कटे हुए थे इससे उनके माता-पिता काफी परेशान थे उनकी आर्थिक स्थिति इतनी नहीं थी कि किसी बड़े अस्पताल में ले जाकर अपने पुत्र की सर्जरी करा सकें।

इसी बीच अयांश के पिता को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी हुई और डीआईसी मैनेजर डॉ. हम्माद से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया । डॉ. हम्माद उनको आश्वस्त किया कि आयांश का ऑपरेशन निःशुल्क हो जाएगा द्य इसके लिए उन्होंने आयांश का पंजीकरण कर संस्था स्माइल ट्रेन के सहयोग से ंअयांश के कटे होंठों का ऑपरेशन करवाया गया । अयांश के पिता का कहना है कि सही समय पर सही जानकारी हो जाने से आयांश का इलाज हो गया , नहीं तो हमलोगों की बस की बात नही थी । आयांश की मां का कहना है की बेटे का होठों का ऑपरेशन सफल हो गया है अब उनका बच्चा ठीक है और वह 10 माह का है। आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ॰ हम्माद ने बताया कि जनपद के 6 बच्चो का कटे होठ व तालू का सफल आपरेशन हुआ द्य इनमें मसौधा ब्लाक, से 2 और मिल्कीपुर ब्लॉक के 2 बच्चों कुमारगंज से 1 बच्चे व 1 बच्चा अर्बन से के कटे होंठ एवं जुड़े तालु का ऑपरेशन कराया गया है। जिसमे बेबी सीमा व मास्टर आयुष मिल्कीपुर से आयांश व अदिति वर्मा ब्लाक मसौधा से , बेबी अनाया कुमारगंज से हैं ।

इसे भी पढ़े  राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से विकसित देश का सपना होगा पूरा : प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला

‘फोर डी’ आधार पर 38 रोगों से बचाव के लिए आरबीएसके टीम कर रही है कार्य राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों के चार डिफेक्टस पर कार्य किया जा रहा है. जन्म से शारीरिक दोष, कमी, शारीरिक विकृति के कारण देर से विकास, अन्य रोग उक्त चार दोषों में कुल 38 रोगों को शामिल किया गया है. जिसमे जन्म से होंठ का फटा होना,पैर का मुड़ा होना,अति कुपोषण, तालु का कटा होना,दिल की बीमारी, गुर्दे की बीमारी,आँख की बीमारी जैसे रोग शामिल है ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya