अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को रैमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने पर खुशी मनाई। संस्थान के सदस्यों ने संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू के आवास पर एकत्र होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस शख्स ने एनडीटीवी में 1996 में पत्रों को छाटने का काम शुरू किया था, उसने विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकारिता के धर्म को निभा कर साबित कर दिया कि सत्य को पराजित नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस फैसले ने पीत, साम्प्रदायिक, चाटुकार पत्रकारिता के मुंह पर तमाचा मारा है। उन्होंने कहा कि संस्थान रवीश कुमार को फैजाबाद में सेमिनार के लिए आमंत्रित करेगा। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी, मंत्री विश्व प्रताप सिंह अंशू, रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, विकास सोनकर, विनीत कनौजिया, देवेश ध्यानी, आषीश जायसवाल नीशू, अंकित पाण्डेय, गोपाल चैरसिया, जमशेद अहमद, शिवम् विश्वकर्मा, कैफी खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Faizabad अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान जतायी खुशी रवीश कुमार रैमन मैग्सेसे पुरस्कार सूर्य कांत पाण्डेय
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …