-शव के पास मिली दवा की पर्ची से शिनाख्त कराने का कर रही है प्रयास
सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र के तहसीनपुर बाजार के पास टोल प्लाजा से महज चंद कदम की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में शव मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों में हडकंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक ट्रेवेल बैग और मिले कपड़ों की जामा तालाशी करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया़ गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रौनाही शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की जामा तालाशी में किशोर यादव के नाम की प्रीतम पुरा दिल्ली अस्पताल की पर्ची मिली।पर्ची में उल्टी दस्त के मरीज की दवा की पर्ची होने से दिल्ली से जिला गोरखपुर निवासी होने का और किसी बस अथवा अन्य वाहन से फेके जाने का अनुमान लगाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार युवक को तड़पते हुए देखा गया ।लेकिन यहां तक कैसे पहुंचा किसी को इस मामले में जानकारी नहीं है।