-तमंचा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
सोहावल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान रौनाही पुलिस ने दोहरी सफलता प्राप्त किया है। 28 मई को उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह, उ0नि0 अमित कुमार मय हमराह हे0का0 अनुज सिंह, का0 राम प्रवेश यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के लिए निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि उचितपुर मोड़ बहद ग्राम उचितपुर थाना रौनाही अयोध्या के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। जिसके पास अवैध हथियार है। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में में है। \
पुलिस टीम वहाँ पहुँची तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।पूछे जाने पर उसने अपना नाम शिवकुमार चौरसिया उर्फ पिन्टू पुत्र भीखू लाल चौरसिया निवासी अरकुना बताया तथा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 163/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त शिवकुमार चौरसिया उपरोक्त को रिमान्ड के लिये न्यायालय सदर अयोध्या भेज दिया गया है ।
वही दूसरे मामले में बसहा रतनपुर तिराहा थाना रौनाही अयोध्या से समय 11बजे अभियुक्त शुभम रावत पुत्र रामसुख के कब्जे से भी एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। जिसे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 164/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शुभम रावत को भी उपरोक्त मामले में रिमान्ड मा0 न्यायालय सदर अयोध्या भेजा गया है।