रौजागांव चीनी मिल ने दस किसानो को किया सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रुदौली। बलरामपुर ग्रुप की रौजागांव चीनी मिल ने सोमवार को मिल परिसर मे कृषक गोष्ठी का आयोजन कर वर्ष 2018 19 मे पेडी गन्ने से सर्वाधिक उत्पादन करने वाले कृषको को प्रशस्ति पत्र, चेक व अंग वस्त्र प्रदान कर.सम्मानित किया।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि डा नरेन्द्र सिह ने बताया कि किसान पेडी गन्ने की फसल को मुफ्त की फसल मान लेते है इस भ्रांति को खत्म करने के लिये ने चीनी मिल ने पेडी गन्ना प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे प्रगतिशील किसानो ने बढचढ कर हिस्सा लिया और रिकार्ड गन्ने का उत्पादन किया चीनी मिल किसानो की आय दूगनी करने के लिये किसानो को हर तरह का सहयोग कर रही है. गोष्ठी मे बोलते हुये महा प्रबंधक (गन्ना) इकबाल सिह ने किसानो को शरद कालीन एव अन्तः फसल के बारे मे बताया,मुख्य गन्ना प्रबंधक अजय कुमार सिह बघेल ने ताजा एव स्वच्छ गन्ना आपूर्ति करने के लिये किसानो से आग्रह किया. इस सम्मान समारोह मे कृषक रमेश चंद्र गुप्ता निवासी भिटौरा को 21 हजार रुपये का चेक,प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह व शाल उढाकर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया इसी क्रम मे दितीय व तृतीय स्थानप्राप्त करने वाले कृषक सत्यदेव सिह व इन्द्रपाल वर्मा को 15 हजार व 11 हजार रुपये का चेक प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया इसके अतिरिक्त सात कृषक मो नदीम, गणेश प्रसाद तिवारी, महेश, बाबा बलराम दास, हनोमान,अतीक अहमद ,अकबाल बहादुर को रुपया पांच हजार एक सौ ,प्रशस्ति पत्र देकर सांत्वना पुरस्कारसे सम्मानित किया गया. इसके अलावा कृषको के क्षेत्र के गन्ना अधिकारी, केन फील्ड सहायको को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस गोष्ठी मे महराज बक्स, मो मुस्लिम, दृगपाल सिह, राजेश यादव, राकेश सक्सेना, उपेंद्र पाठक, अजीत राय, प्रमोदकुमार सिह सहित काफी संख्या मे किसान मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya