-सेक्रेटरी पद के लिए डॉ. संगीता रस्तोगी का चयन
अयोध्या। इनरव्हील क्लब ऑफ फैज़ाबाद मैत्री के लिए नयी टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके प्रेसीडेंट पद के लिए क्लब के लिए अच्छा कार्य कर रही रत्ना जायसवाल को पुनः प्रेसीडेंट बनाया गया है । सेक्रेटरी पद के लिए डॉ. संगीता रस्तोगी का चयन किया गया है इसके साथ साथ कोषाध्यक्ष का पद संगीता अग्रवाल,आईएसओ के पद पर गुंजा अग्रवाल व एडिटर का पद श्यामा को दिया गया ।
क्लब के विस्तार के लिए 3 नई सदस्यो को भी क्लब में शामिल किया गया है। क्लब की प्रेसिडेंट रत्ना जायसवाल ने बताया कि क्लब के गठन के उद्देश्य और उसके सामाजिक कार्यों के बारे में सभी को जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से शिक्षा, पर्यावरण, सामाजिक उत्थान सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यह प्रयास किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग क्लब की गतिविधियों का लाभ उठा सके. उन्होंने बताया कि नयी टीम का पर्यावरण पर ज्यादा फोकस रहेगा. ताकि विश्वभर में चल रहे ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से निपटा जा सके. इससे सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में इनरव्हील क्लब तेजी से काम करेगा ।
बता दें की क्लब की सदस्यो द्वारा दो गरीब छात्राओं को पुस्तकें भी प्रदान की और दोनो के पूरे वर्ष की फीस भरने का भी बेड़ा उठाया है ।इसके साथ साथ एक मातृविहीन बालिका को खाना बनाने के लिए कूकर भी दिया। पद ग्रहण करने के बाद सभी महिलाओं ने बड़ी धूमधाम से तीजोत्सव का त्योहार भी मनाया । जिसमे तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ साथ कजरी भी गाई गई ।क्लब की प्रेसिडेंट रत्ना जायसवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आगामी सत्र में सभी को मिलकर सेवा करनी है