अयोध्या। रमजान की पूर्व संध्या पर पुरानी सब्जी के अशफाक उल्लाह खाॅ कालोनी में शहीद आजम एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा गरीब व बेसहारा लोगो को लाकडाउन के मद्देनजर राशन कीट समाजसेवी पदम् श्री मो0 शरीफ के हाथो में बांटा द्वारा हैै संस्था के कोषाध्यक्ष व सपा के वरिष्ठ नेता शदाब खान ने बताया की पुरानी सब्जी मण्डी अशफाक उल्लाह खाॅ कालोनी में अब तक 622 राशन कीट घर-घर वितरित कर चुकी है संस्था प्रतिदिन 250 पका पकाया किट भी वितरित करती है मो0 शरीफ ने कहा कि रमजान पर सोशल डिस्टेसिंग पूर्ण रूप से पालन करे और घर पर नमाज अदा करें अनावश्यक घर के बाहर न निकले इस अवसर पर मुख्य रूप से सरफराज, हाजी गुलजार, साबर अली, मो0 अहमद, बरकाती, शेर मो0, मो0 सुऐब, जीशान खान, खालिद, निशात अहमद मौजूद रहें।
रमजान की पूर्व संध्या पर गरीबों को वितरित किया राशन किट
42
previous post