-शैलेंद्र जिला प्रभारी व प्रमोद बने जिलाध्यक्ष
आयोध्या। राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच का रविवार को स्थानीय प्रेस क्लब में चुनाव और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिला अध्यक्ष रहे शैलेंद्र सोनी को जिला प्रभारी और प्रमोद सोनी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। युवा टीम को भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्णकार मंच के लोगों ने सर्वसम्मति से अब तक जिलाध्यक्ष का काम देख रहे शैलेंद्र सोनी रामू को जिला प्रभारी और प्रमोद सोनी को जिला अध्यक्ष चुना। कार्यक्रम में दर्शन नगर निवासी राम जी सोनी के नेतृत्व में युवा टीम का भी चुनाव किया गया। बाहर से आए मंच के पदाधिकारियों ने राजनीतिक भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़कर बिरादरी के कई लोगों ने नगर पालिका समेत अन्य में अपना स्थान बनाया। एकजुटता के बलबूते ही हम राजनीति में अपनी हिस्सेदारी हासिल कर सकते हैं। वक्ताओं ने कहा कि बाजार बाजार संपर्क कर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को संगठन में जोड़ना ही होगा और उनको सक्रिय करना होगा। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि अयोध्या हनुमानगढ़ी के सन्त तथा संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजयदास,नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन खलीलाबाद श्याम सुन्दर वर्मा,चेयरमैन मगहर श्रीमती संगीता वर्मा,संस्थापक अजय कुमार स्वर्णकार,प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सोनी,प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा, विनोद सोनी
आदि ने संबोधित किया। सभी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और युवा टीम को प्रमाण-पत्र वितरित किया। आभार ज्ञापन प्रदेश सचिव रामआधार सोनी ने किया।