अयोध्या। स्व. डिप्टी कबीर अहमद खान के पुत्र व फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल की प्रबंधक ज़रीना खान के भाई राशिद अहमद खान का बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। वह अपने कार्यकाल में मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्वांचल विकास निगम में 6 साल फैज़ाबाद स्थित मुख्यालय,15 साल जनरल मैनेजर जल संस्थान रहे साथ ही आगरा और लखनऊ, भारत सरकार के वॉटर सप्लाई के ऐडवाइज़र 3 साल रहे। राशिद खान का 73 साल की आयु में मिडलैंड हॉस्पिटल में इंतकाल हुआ। 19 दिसंबर को एक बजे उन्हें दफन किया जायेगा उक्त जानकारी इकबाल मुस्तफा ने दी।
राशिद अहमद खान का 73 साल की उम्र इंतकाल
10
previous post