-गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सहभागिता के लिए होगा चयन
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सहभागिता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का चयन 25 अक्टूबर, 2021 को पूर्वान्ह् 11ः30 बजे विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में किया जायेगा। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं रासेयो के कार्यक्रमाधिकारियों को आदेश निर्गत कर दिया है।
क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, केन्द्रीय भवन लखनऊ के पत्र के आलोक में राष्ट्रीय सेवा योजना अवध विश्वविद्यालय प्रतिभागियों का चयन करेगा। इनके चयन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव/कार्यक्रम समन्वयक रासेयो अविवि, क्षेत्रीय निदेशक, भारत सरकार, लखनऊ एवं तीन एनसीसी/पैरामिलेट्री फोर्स के प्रशिक्षक सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के आदेशानुसार सम्बद्ध महाविद्यालयों को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के चयन सम्बन्धी दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए गए है। इसमें स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को संलग्न प्रारूप के साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो सहित विश्वविद्यालय में उपरोक्त समयानुसार उपस्थित होना होगा।