-सरयू तट पर हजारो साधाकों ने किया योग
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या की ऐतिहासिक राम की पैड़ी इसबार आठवें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की गवाह बनी। हजारों साधकों ने सरयू तट पर योग किया। केन्द्रीय पर्यावरण वन जल वायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव यादव मुख्य अतिथि के रूप में पांच हजार योग साधकों के साथ अभ्यास किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राम नगरी में योग का आयोजन और मेरा शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लोगों का उत्साह इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योग दिवस के माध्यम से पूरे विश्व में जागरण का हुआ है।पूरे विश्व में स्वास्थ्य के प्रति लोग सतर्क हुए हैं । बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया है।योग के माध्यम से स्वस्थ समाज का निर्माण करने की एक अभूतपूर्व पहल हुई है। इस अवसर पर योग गुरु डाक्टर चैतन्य, सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति तिवारी, विधायक रामचंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र के साथ अधिकारियों में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, डीएम नितीश कुमार, आईजी के पी सिंह व एसएसपी शैलेश पांडेय ने भी योग किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में राम की पैड़ी पर होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ , आरोग्य भारती, के डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, डॉ सुनील गुप्ता, डॉ पंकज गुप्ता, डॉ नीरज मणि, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ सचिन तिवारी, आर एस तिवारी व सेवा भारती के नीता शर्मा, रेखा शर्मा, शकुंतला मिश्रा, समृद्धि त्रिपाठी, वैष्णवी सहित कुल 213 योग साधकों ने योग किया ।
ट्रांसपोर्ट नगर में दो सेवा केंद्रों पर कुसुमांजलि राय, व भारती मिश्र ने प्रशिक्षुओं को योग कराया। परशुराम शाखा पर संघ चालक शिव प्रसाद पांडेय के सानिध्य में हरिश्चंद्र शर्मा ने योग अभ्यास कराया जिसमे सहसंघ चालक शिशिर मिश्र, सह नगर कार्यवाह अंकित मिश्र, अवधेश पांडेय, धीरेन्द्र मणि, सौरभ, रमेश दुबे आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सेवा भारती द्वारा सलारपुर सेवा केंद्र पर डॉ प्रेमचन्द्र पांडेय ने योग कराया जिसमे 52 छात्रों ने भाग लिया, जिसमे शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, दुर्गेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।
गोसाईगंज में धूमधाम से मनाया गया विश्व योग दिवस
गोसाईगंज।आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोसाईगंज कस्बे के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज में योग कार्यक्रम का आयोजन स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश अयोध्या के तहसील संगठन सदर के तत्वाधान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य अखिलेश कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से मां ज्ञान दायिनी सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। योगाचार्य ब्रह्मकुमारी अर्चना व ब्रह्मकुमार देव कपिल वर्मा ने योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन अपनाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में कस्बे सहित आसपास के गांव के लोगों ने भी भाग लिया।उक्त कार्यक्रम में स्काउट परिवार के स्काउट मास्टर संजय कुमार पांडे,रामबाबू गुप्ता, आदित्य, खेल शिक्षक तेज प्रताप सिंह, अशोक वर्मा, शेखर जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, श्रीनाथ गुप्ता, पंकज सिंह, राजेश अंगियार, डा0पी एन सिंह, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।