-श्री राम के राज्याभिषेक का हुआ मनमोहक मंचन
अयोध्या। ’रामराज्य बैठे त्रैलोका, हर्षित भए, गए सब शोका। श्री रामचरितमानस की उक्त पंक्ति को चरितार्थ करते हुए, श्री बाल रामलीला समिति कोठा पार्चा व श्री रामलीला कमेटी साहबगंज द्वारा अपने-अपने लीला स्थलों पर प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का मनमोहक मंचन किया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित रामभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रस्तुत भजनों की धुन जब श्रद्धालुओं के कानों में पड़ी , तो तो वातावरण में भक्ति और आस्था की हिलोरे नजर आने लगी, वही कोठापार्चा में केंद्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति जनपद-अयोध्या के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कार्यक्रम में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करते हुए प्रभु श्रीराम का राजतिलक करके उन्हें मुकुट पहनाया ।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में श्री जायसवाल ने कहा कि वर्तमान युग में रामराज्य की कल्पना अब एक बेमानी साबित हो रही है क्योंकि कोई भी व्यक्ति राम की जीवन आदर्श से कोई प्रेरणा नहीं ले रहा है जबकि एक स्वस्थ समाज के लिए आज आवश्यक हो गया है कि हम राम के आदर्शों और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर के अपने जीवन में उनका अनुसरण करें । यदि ऐसा सभी लोग करने लगे तो भारत का समाज एक अद्वितीय समाज सिद्ध होगा।
श्री बाल रामलीला समिति कोठा पार्चा ने आए हुए अतिथियों एवं केंद्रीय समिति के गगन जायसवाल, सुप्रीत कपूर ,रोहित अग्रवाल, अंकुश गुप्ता, बजरंगी साहू और अभिषेक गुप्ता आदि का स्वागत व अभिनंदन बाल रामलीला समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ महान, धनंजय कौशल , विजय चौरसिया , आशीष महेन्द्र, सूरजभान पाल, किशन सोनी,राजेंद्र सिंह, कन्हैया लाल यादव, छविराम,चंदन, सागर सोनी, संतोष कपूर आदि ने किया, वहीं दूसरी तरफ साहबगंज की रामलीला में राज्याभिषेक का कार्यक्रम एक भजन संध्या के स्वरूप में प्रारंभ हुई और देर रात तक श्रद्धालगण प्रभु श्री राम के भजनों व कलाकारों के आकर्षक प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध होते रहे ।
उक्त अवसर पर केंद्रीय समिति के पदाधिकारी गण अपने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्याभिषेक के इस कार्यक्रम में पहुंचे , जहां उनका स्वागत साहबगंज श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह और उनके साथियों अमित गुप्ता चंदन गुप्ता, नीरज पाठक,राजकुमार पांडे एवं विकास कसौधन आदि ने किया ।