-पूर्ण रूप से विस्थापित होने वाले दुकानदारों को वितरित किया गया आवंटन पत्र
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने भक्ति पथ (श्रृंगार हॉट से राम जन्म भूमि पथ तक) के चौड़ीकरण जद में आने से पूर्ण रूप से विस्थापित होने वाले दुकानदारों को अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या द्वारा निर्माणाधीन नई दुकानें का आवंटन पत्र वितरित किया गया। इस दौरान माननीय सांसद व जिलाधिकारी द्वारा 51 दुकानदारों को दुकान का आवंटन पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व में 17 दुकानदारों को दुकानों का आवंटन पत्र वितरित किया जा चुका है तथा शेष प्राप्त आवेदनों की जांच कराकर पूर्ण रूप से विस्थापित दुकानदारों को भी आगामी दिनों में दुकान का आवंटन पत्र वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी तरह राम पथ में पूर्ण रूप से विस्थापित दुकानदारों को भी दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि निर्माण के साथ-साथ अयोध्या धाम का तीव्र गति से विकास हो रहा है जिसकी मॉनिटरिंग माननीय मुख्यमंत्री स्वयं माननीय प्रधानमंत्री भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अयोध्या में लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं पूरी दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का सम्मान करना हमारा और आपका दायित्व है। दुनिया के मंदिरों का मंदिर अयोध्या में बन रहा है तथा यहां पर बहुत सारी विकास की योजनाएं चल रही है इससे यहां के लोगों को जो भी संस्थाएं आएगी उनका नियमानुसार त्वरित समाधान किया जा रहा है जिनकी दुकानें टूट रही हैं और वह पूर्ण रूप से विस्थापित हो रहे हैं उन्हें दुकान प्रदान की जाएगी।
उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अयोध्या को सुंदर बनाने का कार्य करने को कहा। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा भक्ति पथ व श्री राम जन्म भूमि पथ तथा रामपथ का निरीक्षण कर उनके चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा उक्त मार्गों के कार्य में तेजी लाने, गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने श्री राम जन्म भूमि पथ सहित समस्त निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता से कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने तुलसी उद्यान में राम पथ के चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों की समस्याओं के समाधान/निराकरण हेतु लगाए गए कैंप में दुकानों/भू-स्वामियों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर जाकर उनका निराकरण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कैंप आगामी 15 जनवरी 2023 तक रोजाना दोपहर 12 से शाम 3 बजे तक लगाया जाएगा, जहां रामपथ के चौड़ीकरण से प्रभावित दुकान अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।