रूदौली। राष्ट्रीय राजमार्ग से लिंक रोड मवई-पटरंगा मोड़ पर एनएचआई अफसरों की लापरवाही के कारण महीनों से जलभराव है।जिसमे आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है।इसी तरह रानीमऊ तिराहे की भी स्थित बनी हुई।गनौली कट का कार्य भी अधूरा है।इन सब समस्याओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भाकियू नेता दिनेश दूबे पूर्व में ही अफसरों की मध्यस्तता से टोल प्रबंधक विनय वर्मा से बातचीत हुई थी।जिसमें उन्होंने शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने का आस्वासन दिया था।काफी समय व्यतीत होने के बाद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।जिसको लेकर भाकियू नेता दिनेश दूबे भड़क गए।और शनिवार की शाम मवई चौराहा पर जलभराव को देख उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।उन्होंने तत्काल जिले के अफसरों सहित स्थानीय थानों पर फोन द्वारा अवगत कराते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर ये समस्याएं खत्म न हुई तो भाकियू अपनी पूरी टीम के साथ मवई चौराहे पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli लिंक मार्ग पर जलभराव को लेकर भड़की भाकियू
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …