चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे सुरक्षा प्रहरी, जारी रही पुलिस व अर्धसैनिक बलों की गश्त
रोजमर्रा की तरह खुली दूकानें, लोगों ने की खरीद फरोख्त
अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट का फैंसला आने के दूसरे दिन सख्त पहरे में रामनगरी अयोध्या जकड़ी रही। यलोजोन में जहां आवागमन प्रतिबंधित रहा वहीं शहर के अन्य नुक्कड़ चौराहों पर सुरक्षा प्रहरी तैनात रहे। पुलिस व अर्धसैनिक बलों की गश्त जारी रही।
सुरक्षा स्थिति पूर्ण नियंत्रण में होने के कारण संवेदनशील क्षेत्र के अलावां अन्य स्थानों पर रोजमर्रा की तरह दूकानें खुली रहीं, खरीद फरोख्त और आवागमन सामान्य रहा। दूसरी ओर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कसाबबाड़ा, कोठापार्चा, हसनू कटरा, राठहवेली, वजीरगंज आदि मोहल्लां में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी जिससे उपद्रवी तत्वों को रोंका जा सके। वैसे जुड़वा नगर में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई जिससे जनपदवासियों ने इत्मिनान की सांस लिया। जिला प्रशासन के आदेश पर 11 नवम्बर तक स्कूल, कालेज व शिक्षण संस्थाएं पहले से बंद हैं चूंकि 12 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व व गुरूनानकदेव का प्रकाशोत्सव की छुट्टी है इसलिए इसदिन भी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यदि स्थिति सामान्य रही तो 13 नवम्बर को सभी शिक्षण संस्थाएं खोल दी जायेंगी ओर पठन-पाठन होने लगेगा।