-चार घंटे तक चली पैमाइश के बाद लगभग 1640 हेक्टेयर भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा
सोहावल। लगभग दो दशक से अवैध कब्जे में रही रौनाही के बेनीपुर गांव की रामलीला मैदान की भूमि को तहसील प्रशासन ने पैमाइश के बाद मुक्त करा दिया है। जिन लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर अपनी दीवाल और निर्माण किया था। उसे बुलडोजर चला कर प्रशासन में ध्वस्त कराया।
बुधवार को दोपहर लगभग 4 घंटे तक चली पैमाइश के बाद अंततः रामलीला की लगभग 1640 हेक्टेयर भूमि अवैध कब्जे से तहसील प्रशासन ने खाली कर लिया। इस रामलीला समिति के हवाले कर दिया गया।
उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी की मौजूदगी में आधा दर्जन राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की टीम ने गाटा संख्या 1432 की पैमाइश में की पैमाइश में तीन अवैध कबजेदारों से कब्जे धारों से क्रमशः दशमलव .069 हैकटेयर दशमलव .089 हेक्टेयर दशमलव .006 हैकटेयर भूमि मुक्त कराई और तीनों अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
मौजूद लोगों में मौजूद लोगों में पुनीत मेहरोत्रा,मेराज अहमद, राधे कनौजिया, राजस्व टीम के चंद्रभान सिंह, अरुण तिवारी, सुशील कुमार जितेंद्र विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।