-सैमसी गांव में भाजपा नेता ने रामलीला मंचन का किया उद्घाटन
अयोध्या। मां कामाख्या नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सैमसी गांव में रामलीला मंचन का हुआ उद्घाटन। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रवेश पांडेय ने रामलीला कार्यक्रम में फीता काटकर उद्घाटन किए।रामलील कमेटी के सचिव रितेश सिंह व प्रधान प्रतिनिधि महादेव कौशल ने फूलमाला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवेश पांडे ने कहा की रामलीला आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक हैं।
भगवान श्री राम मर्यादा के प्रतीक हैं।उनके आचरण से सभी को विषम परिस्थिति में मर्यादा का पालन करने की सीख मिलती है।जिस तरह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अपने जीवन में मर्यादित ढंग से जीवन जीने का सलीका सिखाया है। उसी पथ पर हम सभी को चलने की कोशिश करनी चाहिए।रामराज्य की अनिभूति तभी होगी, जब छोटे-छोटे आपसी झगड़ों को थाने-चौकी में न ले जाकर गांव-समाज के लोगों के मध्य ही सुलझा लिया जाय।उन्होंने कहा कि आज जमीन-जायदात को लेकर एक भाई दूसरे का कत्ल कर दे रहा है।
वहीं भगवान राम ने पिता के एक आदेश पर चौदह वर्षों तक वनवास चले गए। उन्होंने लोगों से अपील की अच्छे व्यक्तित्व का परिचय देकर जीवन जीएं। तभी अयोध्या नगरी में जन्म लेने का मकसद सफल होगा।इस मौके पर राजेंद्र सिंह,मयंक पाठक,कुलदीप तिवारी,राजबाबू सिंह,अनूप सिंह,भोला पांडेय,शशांक सिंह,दीपक,नंद किशोर मिश्र,महेंद्र सिंह,पंकज सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।